For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्रैश से पहले पायलट क्यों चिल्लाते हैं 'Mayday Mayday'? जानें इसके पीछे की वजह

क्रैश से पहले पायलट क्यों चिल्लाते हैं ‘Mayday’? जानें असली वजह

04:38 AM Jan 03, 2025 IST | Prachi Kumawat

क्रैश से पहले पायलट क्यों चिल्लाते हैं ‘Mayday’? जानें असली वजह

क्रैश से पहले पायलट क्यों चिल्लाते हैं  mayday mayday   जानें इसके पीछे की वजह

बीते दिन दुनिया भर में कई विमान दुर्घटनाएं देखने को मिली हैं

हालिया में हुए साउथ कोरिया के विमान हादसे ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर पायलट्स क्यों क्रैश के पहले Mayday Mayday शब्द चिल्लाते हैं

इसके पीछे एक ख़ास वजह है, आइए जानते हैं

विमान और एयरलाइंस के अपने कोड वर्ड्स होते हैं जिसका इस्तमाल वो क्रू मेंबर्स के साथ सुचना लेन देन करने में करते हैं

इन्हीं शब्दों में से एक शब्द Mayday Mayday भी है

दरसल Mayday शब्द का इस्तेमाल पायलट आपातकाल में करते हैं। आपातकाल की स्थिति में पायलट ‘Mayday’ शब्द का प्रयोग तीन बार करते हैं, इससे क्रू मेंबर्स अलर्ट हो जाते हैं

विमान में भगदड़ का माहौल न हो इसलिए कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है

बता दें ‘Mayday’ शब्द फ़्रेंच शब्द ‘m’aider’ का इस्तेमाल करके बना है। ‘M’aider’ का फ़्रेंच में मतलब होता है कि ‘मेरी मदद करो’

Top 10 Airport: ऐसे Airport जो आपको जोड़ते हैं दुनिया के हर कोने से

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×