शाम के समय महिलाएं क्यों करती हैं श्रृंगार? जानिए इसके पीछे का महत्त्व
शाम के समय श्रृंगार से बढ़ता है महिलाओं का आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास
90 के दशक या उसके पहले की जनरेशन के लोगों ने शाम के वक्त अपने घर की महिलाओं को सजते संवरते देखा होगा
शाम के समय श्रृंगार करने के पीछे कई निम्न कारण हैं। आइए उनके बारे में जानें
दिनभर के कामकाजी जीवन के बाद खुद को ताजगी से भरने के लिए महिलाएं शाम में सजती हैं
शाम का समय अक्सर परिवार और मित्रों के साथ मिलने-जुलने का होता है
ऐसे में अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाएं सजती-संवरती हैं
कई महिलाएं जब शाम में संवरती हैं तो उससे उनका आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास बढ़ता है
सजने-संवरने से महिलाएं सुंदर महसूस करती हैं जिससे उनका मानसिक संतुलन बना रहता है
शाम का समय पूजा पाठ व धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने का समय होता है
खुद को पूजा करते समय सुन्दर व पवित्र महसूस करने के लिए वह सजती-संवरती हैं
Personality tips: ये आदतें किसी भी महिला को बनाती हैं बुद्धिमान