महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं Bharti Singh? कॉमेडियन बोलीं- बेहोश होकर मरने…
महाकुंभ में जाने से क्यों कतरा रही हैं भारती सिंह? जानिए कारण
भारती के कमेंट पर दो भागों में बंटा इंटरनेट
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारती सिंह के महाकुंभ में भीड़ को लेकर किए गए कमेंट ने इंटरनेट को दो भागों में बांट दिया है. जहां कुछ लोग उनकी बात का सपोर्ट कर हैं तो कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, “वह सही है। यहां बहुत भीड़ है और यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है.” एक अन्य ने कहा, “सही बोला भारती जी ने “
हालाँकि, इंटरनेट के एक अन्य सेक्शन को भारती का कमेंट पसंद नहीं आया एक ने लिखा, “कुंभ को बदनाम मत करो,” एक अन्य ने कहा, “अगर आपके पास सही जानकारी नहीं है तो गुमराह मत होइए…मीडिया पर अपना अनुमान मत थोपिए,” एक ने भारती को उनके लहजे पर फटकार लगाते हुए लिखा, “क्या कुंभ में गए सभी लोग बेहोश होकर मर गए? सब कुछ मजाक नहीं है.”
भारती सिंह का वर्क फ्रंट
बता दें कि टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपने शो लाफ्टरशेफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं, जिसमें कई टीवी स्टार्स कुकिंग करते नजर आते हैं। लाफ्टरशेफ का पहला सीजन हिट रहा था और अब इसके दूसरे सीजन को भी उतना ही प्यार मिल रहा है।