बल्लेबाज़ी करने से पहले बैट क्यों चबाते हैं धोनी?
धोनी की तस्वीर वायरल हुई है जो लोगों को बिल्कुल समझ नहीं आ रही। दरअसल धोनी अपनी बल्लेबाजी आने से पहले अपना बल्ला चबाते हुए नजर आए।
05:10 PM May 09, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली के खिलाफ मैच नंबर 55 में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में 91 रनों से जीत दर्ज़ की जो इस सीजन रनों की लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में धोनी के बल्ले का कमाल भी देखने को मिला। हालाँकि ये शो थोड़ा छोटा था लेकिन धमाकेदार था। धोनी ने 8 बॉल में 21 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और एक चौका भी निकला।
Advertisement
इस मैच के दौरान धोनी की तस्वीर भी वायरल हुई है जो लोगों को बिल्कुल समझ नहीं आ रही। दरअसल धोनी अपनी बल्लेबाजी आने से पहले अपना बल्ला चबाते हुए नजर आए। जिसके बाद फैंस हैरान थे और पूरे सोशल मीडिया में इसका कारण पूछ रहे थे। फैंस को जवाब ढूढ़ने में कामयाबी मिल भी गई। इसका जवाब अमित मिश्रा ने दिया।
मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा की ‘अगर आप सोच रहे हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों ‘खाते’ हैं। तो वो बल्ले से टेप को हटाने के लिए ऐसा करता है क्योंकि उसे पसंद है कि उसका बल्ला साफ हो। आपने एमएस के बल्ले से एक भी टेप या धागा निकलते हुए नहीं देखा होगा।’ आपको बता दें CSK ने अभी तक 11 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं लेकिन उनकी प्लेऑफ की उम्मीद बनी हुई है बशर्ते उन्हें अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे।
Advertisement