Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Honey Singh इसलिए भारतीय लड़कियों को नहीं करते हैं डेट? रैपर ने बताई चौंकाने वाली वजह

हनी सिंह ने भारतीय लड़कियों को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

04:30 AM Dec 29, 2024 IST | Anjali Dahiya

हनी सिंह ने भारतीय लड़कियों को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

सिंगर, रैपर, प्रोड्यूसर और अभिनेता हनी सिंह इन दिनों अपनी डॉक्यू सीरीज यो यो हनी सिंह फेमस की वजह से सुर्खियों में हैं. हनी ने साल 2003 में एक हिप-हॉप म्यूजिक प्रोड्यूसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था और नवंबर 2011 में उनका पहला एल्बम, इंटरनेशनल विलेगर रिलीज हुआ था. सिंगर ने आज इंडस्ट्री में अपनी सॉलिड जगह बना ली है और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है.

भारतीय लड़कियों को डेट न करने की वजह

हनी सिंह ने तन्मय भट्ट, रोहन जोशी और आदित्य कुलश्रेष्ठ के साथ बातचीत में हनी सिंह ने बताया कि सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें डेटिंग लाइफ में क्या प्रॉब्लम आई है। इस बारे में एक्टर ने कहा, “यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसे इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। बतौर इंडियन सेलिब्रिटी, यह बहुत ही प्रॉब्लमैटिक है कि आप किसी भारतीय महिला के साथ डेट पर नहीं जा सकते, क्योंकि वह आपको पहले से ही जानती है। आप जहां भी जाते हैं, वह साथी आपके साथ जाता है। इसलिए आप कभी यह नहीं जान पाते हैं कि वह आपको पसंद करती है या आपकी लग्जरी लाइफ को।”

हनी सिंह ने बताया कि वह डेट के लिए लोगों को कैसे ढूंढते हैं

बातचीत के दौरान, हनी सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें डेट के लिए ऐसी जगह पर लोगों को ढूंढना पसंद है, जहां उन्हें पता न हो कि वे कौन हैं. उन्होंने कहा, “तो अपनी लाइफ में मैं डेट पर जाना पसंद करता हूं जहां मुझे कोई नहीं जानता है. और मैंने इसे कई बार आजमाया है और सफल रहा हूं. मैं कई महीनों के बाद उन्हें बताऊंगा कि मैं कौन था.य इसलिए, मेरा एक सीक्रेट नाम है, माहिर …एक्सपर्ट. वह (हनी सिंह के पर्सनल असिस्टेंट, शुभम गुप्ता) मेरे साथ होंगे और पूछेंगे, ‘सर, बोर्डिंग पास और टिकट वास्तव में किस महिला के लिए है, जब यह महिला इस डेस्टिनेशन पर जाएगी, तो क्या वह वापस आएगी? या यह कोई और होगा?’

हनी सिंह का है सीक्रेट नाम

हनी सिंह ने कबूल किया है कि वह रिलेशनशिप में हैं, लेकिन किसे डेट कर रहे हैं इसका खुलासा नहीं किया। मगर सिंगर ने यह जरूर बताया है कि वह ऐसी जगह डेटिंग करते हैं, जहां उन्हें कोई नहीं जानता है और ना वह अपना नाम सही बताते हैं। सिंगर ने कहा, “मैं ऐसी जगह ढूंढता हूं, जहां मुझे कोई नहीं जानता और मैंने कई बार ऐसा करने की कोशिश की है और सफल भी रहा हूं। मैं कई महीनों के बाद उन्हें बताता हूं कि मैं कौन हूं। तो मेरा एक सीक्रेट नाम है, माहिर…एक्सपर्ट।”

Advertisement
Advertisement
Next Article