Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुकेश अंबानी के घर में आखिर क्यों AC की जरुरत नहीं है

NULL

06:58 PM Aug 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

आप सब जानते ही होंगे कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का घर एंटिला दुनिया में सबसे मंहगा घर है। आपके मन में यह बात जरूर आती होगी की मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम एंटिला क्यों रखा है। यह भी बात मन में आती होगी की इस घर में एसी की जरूरत होती होगी या फिर नहीं होती होगी। आज हम आपको बताते हैं कि मुकेश अंबानी केघर में एसी की जरूरत है या नहीं।

Advertisement

बता दें कि एंटीला का मतलब अंटार्कटिका जैसे आयरलैंड के रूप में रखा गया है। इसका नाम एंटिला इसलिए रखा गया है क्योंकि यह दुनिया का सबसे अनोखा घर है। जिस तरह अंटार्कटिका आयरलैंड को दुनिया का सबसे अनोखा आयरलैंड माना जाता है तो उसी तरह एंटिला को भी दुनिया का सबसे अनोखा घर माना जाए।

आपको बता दें कि इस घर की दीवारें ऐसी बना रखी हैं जो कि एनर्जी को ग्रहण करती हैं। इसी वजह से घर में हमेशा ठंड रहती है चाहे एसी चला हो या फिर न चला हो। बता दें कि इस घर का तापमान जितना सेट किया जाएगा उतना ही रहेगा। इसका मतलब है कि अंबानी के घर में बिजली उतनी ही यूज की जाएगी जितनी वह चाहेंगे।

वैसे तो यह घर इतना बड़ा है कि इसमें जितनी बिजली लगती होगी उतनी जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। आपको बता दें कि इस घर में ऐसी व्यवस्था की गर्ई है जिससे की बिजली की खपत कम ही हो। एंटिला घर है तो सबसे सुंदर घर। इस घर में इतनी सुख सुविधाएं हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।

Advertisement
Next Article