सुष्मिता सेन ने आखिर क्यों साध रखी है चारू और राजीव के झगडे पर चुप्पी?, सामने आई वजह
कुछ दिन पहले ही चारु ने खुलासा किया था कि राजीव ने उन्हें धोखा दिया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े इलज़ाम के बाद भी सुष्मिता सेन चुप रही। अपने भाई के सपोर्ट में एक्ट्रेस ने एक भी शब्द नहीं कहा। ऐसे में सब यही जानना चाहते है कि सुष्मिता इस मामले में आखिर चुप क्यों है ?
12:34 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन का तलाक इस वक़्त सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दे, चारू और राजीव का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसपर लोगो की नज़रे शुरू से ही बनी हुई है। ये तलाक अब पब्लिक के सामने तमाशा बन चूका है। आए दिन ये दोनों एक- दूसरे पर गंभीर इलज़ाम लगाते है जिससे ये साफ़ हो जाता है कि अब इन दोनों की राहे हमेशा के लिए अलग हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
आपको बता दे, कुछ दिन पहले ही चारु ने खुलासा किया था कि राजीव ने उन्हें धोखा दिया है। वो भी तब जब वो प्रेग्नेंट थी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े इलज़ाम के बाद भी सुष्मिता सेन चुप रही। अपने भाई के सपोर्ट में एक्ट्रेस ने एक भी शब्द नहीं कहा। ऐसे में सब यही जानना चाहते है कि सुष्मिता इस मामले में आखिर चुप क्यों है ?

आपको बता दे, अब सुष की चुप्पी का कारण भी सामने आ गया है। रिपोर्ट की माने तो, सुष्मिता इस मामले से इसलिए दूर है क्योंकि वो इस गंदगी में नहीं पड़ना चाहती। वो जानती है कि उनका कोई भी रिएक्शन इस वक़्त आग में घी की तरह काम करेगा।

हां सुष ने चारु और राजीव के अपनी शादी को एक और चांस देने वाले पोस्ट पर ज़रूर रियेक्ट किया था, लेकिन अभी के लिए, वो खुद को इस झमेले से दूर रख रही है क्योंकि वो एक बहुत ही प्राइवेट इंसान है और ये सब पसंद नहीं करती। इसलिए उन्होंने खुद को इस मामले से दूर रखने का फैसला किया है।

लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि उन्हें अपने भाई या चारु की कोई परवाह नहीं है। बता दे, सुष्मिता चारु के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती है और एक्ट्रेस चाहती हैं कि आगे भी उनकी और चारु की दोस्ती बनी रहे।

Join Channel