Kareena Kapoor का निकनेम 'बेबो' और Karisma Kapoor का नाम 'लोलो' क्यों पड़ा? एक्ट्रेस ने बताई वजह
Kareena और Karisma के निकनेम के पीछे की दिलचस्प कहानी
करिश्मा कपूर के निकनेम ‘लोलो’ कैसे पड़ा?
करिश्मा कपूर ने खुलासा किया, “एक विदेशी अभिनेत्री है जीना लोलोब्रिगिडा. तो वहां से लोलो आ गया, और मेरी मम्मी जो हैं, वो सिंधी हैं, तो हमलोग एक रोटी होती है, मीठी लोली, तो उसको लोलो भी बुलाते हैं. वाहं से लोलो , वाहा से और यहां से, पापा ने तो रख लिया उनकी तरफ से.”
करीना कपूर का निकनेम ‘बेबो’ कैसे पड़ा?
इसके अलावा, करीना कपूर के निकनेम बेबो के बारे में बात करते हुए करिश्मा कपूर ने खुलासा किया, “तो जब बेबो आ गई, सब सोचे थे अब इनका भी कुछ फनी सा, क्यूट सा नाम होना चाहिए, ये डब्बू, चिंटू, चिंपू, लोलो, अभी इनका तो पापा ने रख लिया “
क्या था राजकपूर का निक नेम
करिश्मा कपूर ने ये भी बताया कि दिवंगत मशहूर अभिनेता राजकपूर का भी एक निक नेम था. जिसके बारे में किसी को नहीं पता. उनका प्यार से राजी बुलाया जाता था. क्योंकि वो एक राजकुमार की तरह दिखाई देते थे. नीलीनीली आंखों वाले. गोरे चिट्टे.