IPL2022: कोहली की स्माइल क्यों तोड़ रही है फैंस के दिल?
राजस्थान के खिलाफ मंगलवार को विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वो बल्लेबाज़ी करते समय काफी जूझते हुए दिख रहे थे
03:38 PM Apr 27, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के खिलाफ मंगलवार को विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वो बल्लेबाज़ी करते समय काफी जूझते हुए दिख रहे थे उन्होंने 10 बॉल में 9 रन बनाए। इस मैच क्या कोहली तो पूरे सीजन ही फ्लॉप हुए हैं इस सीजन Royal Challengers Bangalore की ओर से विराट ने 9 मैच की 9 पारियों में 16 के मामूली औसत और 119.62 के स्ट्राइक रेट से महज 128 रन बनाए हैं।
Advertisement
कोहली की इस फॉर्म का बचाव देश दुनिया का तमाम दिग्गज खिलाडी कर रही हैं लेकिन जब भी कोहली आउट होते हैं तो फैंस के दिल तो टूटते ही है। लेकिन फैंस का दर्द तब दोगुना हो जाता है जब वो आउट होने के बाद कोहली की हैरान और परेशान करने वाली स्माइल देखते हैं। कोहली की इस स्माइल के पीछे का दर्द सबको साफ़ दिखता है और वो पंजाबी डायलाग याद आता है “हसदे चेहरे दा मतलब ए नी हुँदा की ओन्हा नू कोई तकलीफ नी होंदी”।
आपको बता दें कोहली इस सीजन लगातार दो मैचों में गोल्डन डक का शिकार भी हुए थे। गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खाता खोलना तो दूर वह एक गेंद भी नहीं टिक पाए थे। RCB के कप्तान डु प्लेसिस और हेड कोच संजय बांगड़ कोहली का लगातर समर्थन कर रही हैं और उनको भी उम्मीद है की कोहली सीजन के आने वाले मैचों में टीम की जीत में एहम भूमिका निभाएंगे।
Advertisement