For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

X पर क्यों हो रहा क्षत्रिय_बिना_राम_मंदिर_कैसे Trend? कल से इस Hashtags पर हुए इतने Post

12:32 PM Jan 15, 2024 IST | Pratibha
x पर क्यों हो रहा क्षत्रिय_बिना_राम_मंदिर_कैसे trend  कल से इस hashtags पर हुए इतने post

kshatriya Bina Ram Mandir Kaise Trending X -अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही तैयारियों को लेकर भी तेजी की जा रही है। अब हालिया में सोशल मीडिया पर #क्षत्रिय_बिना_राम_मंदिर_कैसे काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। वहीं इस कीवर्ड के साथ X पर अब तक 20.3k से ज्यादा पोस्ट हो चुकी हैं।

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @Kshatriya_team नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @rajput_of_india नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

क्षत्रिय_बिना_राम_मंदिर_कैसे क्यों हो रहा ट्रेंड?

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी बात (kshatriya Bina Ram Mandir Kaise Trending X) रखने से नहीं चूकते। यह ट्रेडिंग मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। आए दिन X पर कोई न कोई कीवर्ड ट्रेंड करता रहता है। जैसे इन दिनों Ram Temple को लेकर कई सारे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं। साथ X पर अब तक 23.3k से ज्यादा पोस्ट हुई हैं।

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @Teamsherdil नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @rajput_of_india नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

इस कीवर्ड ट्रेड की ये है वजह

जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह कीवर्ड सरकार (kshatriya Bina Ram Mandir Kaise Trending X) तक अपनी बात पहुंचाने के लिए देश के राजपूत समाज द्वारा ट्रेंड किया जा रहा है। इस हैशटैग के साथ हुईं पोस्टों में लिखा गया है कि ‘धर्म के रक्षक के रूप में, क्षत्रिय उस निरीक्षण से निराश हैं, जिसने उन्हें राम मंदिर में भगवान राम (kshatriya Bina Ram Mandir Kaise Trending X) की विरासत से बाहर कर दिया।’ इन पोस्ट में साफ कहा गया है कि उनका यह विरोध मंदिर को लेकर नहीं है, बल्कि उसमें बनाई गई संस्था को लेकर है।

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @rajput_of_india नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @Rajput_of_Raj_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर @Rajput_of_Raj_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

राम मंदिर ट्रस्ट संगठन को लेकर पूछे सवाल

इस हैशटैग के साथ की गईं पोस्टों में सवाल भी किए गए हैं। एक पोस्ट में कहा गया है कि ‘श्री राम उनके वंशजों के बिना कैसे आएंगे’, एक दूसरी पोस्ट में ‘लाखों की भीड़ इकट्ठा (kshatriya Bina Ram Mandir Kaise Trending X) करके राजनीति करने वाले संगठन राम मंदिर ट्रस्ट वाले मुद्दे पर चुप क्यों हैं।’ वहीं एक पोस्ट में सवाल करते हुए लिखा गया है कि ‘भगवान श्री राम मंदिर ट्रस्ट में क्षत्रियों को जगह क्यों नहीं? यह राजनीति नहीं तो क्या है बताओ…?’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×