Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022(KKRvsMI): बैक टू बैक मैच क्यों हार रही है मुंबई इंडियंस? सबसे सफल टीम इस सीजन है बेहाल

इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब 5 बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस की हालत इस सीजन काफी खराब नजर आ रही है

12:37 PM Apr 07, 2022 IST | Desk Team

इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब 5 बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस की हालत इस सीजन काफी खराब नजर आ रही है

इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब 5 बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस की हालत इस सीजन काफी खराब नजर आ रही है, एक समय में अपनी दमदार बॉलिंग के दम पर टूर्नामेंट में अपना अलग ही रुतबा रखने वाली मुंबई की टीम इस सीजन में लगातार तीसरा मैच हार चुकी है। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हे पांच विकेट से धो डाला। मुंबई इंडियंस ने 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे केकेआर ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Advertisement
इस मैच के बाद अजय जडेजा और वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि इस सीजन में मुंबई इंडियंस के क्या दिक्कत हो रही है। उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘मुंबई इंडियंस को अपना माइंडसेट बदलने की जरूरत है। यह टीम निडर होकर खेलने के लिए जानी जाती रही है, लेकिन इस सीजन में टीम काफी डिफेंसिव अप्रोच के साथ उतर रही है।’ जडेजा और सहवाग का कहना है कि मेगा ऑक्शन के दौरान टीम ने बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया और गेंदबाजी इस चक्कर में थोड़ी कमजोर पड़ गई है।
जडेजा ने कहा, ‘आप अगर मजबूत खिलाड़ी पर दो कमजोर खिलाड़ी का भी भार डाल दोगे, तो इससे उसके प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा ईशान किशन जब बल्लेबाजी के लिए आते थे, तो विरोधी गेंदबाज डरते थे, लेकिन अब वह खुद डिफेंसिव होकर खेलते दिखे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने कमबैक पर फिफ्टी जरूर ठोकी, लेकिन उस अंदाज में खेलते नहीं दिखे, जिसके लिए जाने जाते हैं।’
Advertisement
Next Article