Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कभी कैटरीना की कट्टर दुश्मन रही प्रियंका क्यों कर रही है उनके साथ काम? इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताई ये बात

बॉलीवुड में हमेशा से ही मेल एक्टर्स का दबदबा रहा है। बॉलीवुड की फिल्मो की कहानी सदियों से मेल एक्टर्स के इर्द गिर्द घूमती आई है। फिल्मो में हेरोइंस का रोल सिर्फ हीरो की माशूका होने तक सिमित था। धीरे धीरे समय बदला और धीरे धीरे हिंदी फिल्मो का स्वरुप भी।

04:51 PM May 19, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में हमेशा से ही मेल एक्टर्स का दबदबा रहा है। बॉलीवुड की फिल्मो की कहानी सदियों से मेल एक्टर्स के इर्द गिर्द घूमती आई है। फिल्मो में हेरोइंस का रोल सिर्फ हीरो की माशूका होने तक सिमित था। धीरे धीरे समय बदला और धीरे धीरे हिंदी फिल्मो का स्वरुप भी।

बॉलीवुड में हमेशा से ही मेल एक्टर्स का दबदबा रहा है। बॉलीवुड की फिल्मो की कहानी सदियों से मेल एक्टर्स के इर्द गिर्द घूमती आई है। फिल्मो में हेरोइंस का रोल सिर्फ हीरो की माशूका होने तक सिमित था। धीरे धीरे समय बदला और धीरे धीरे हिंदी फिल्मो का स्वरुप भी।  
Advertisement
अब फिल्मो में फीमेल एक्टर को भी उतनी ही अहमियत मिलती है जितनी की एक मेल एक्टर को मिलती है।  कभी एक दौर था जिसमें फिल्मे सिर्फ हीरो के नाम पर ही करोड़ो का बिज़नेस कर लेती थी।  लेकिन आज कई लीडिंग हीरोइन्स ऐसी है जिनके नाम पर भी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ देती है। 
चार दोस्तों की कहानी वाली कई फिल्मे आपने देखि होंगी।  किसी फिल्म में 3 तो किसी में 2  लीडिंग हीरो एक साथ काम करते नज़र आते ही है।  लेकिन अब दौर बदल चूका है।  हमारी हीरोइन्स भी अब आगे निकल रही है और मेल एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे रही है। 
ज़ोया अख्तर एक फिल्म लेकर आ रही है।  फिल्म का नाम है ‘जी ले ज़रा’। फिल्म में 3 लड़कियों के सफर की कहानी दिखाई गयी है।  इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ एक साथ नज़र आने वाली है। 
अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस फिल्म के बारे में पहली बार कुछ कहा है। प्रियंका बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी एक जाना माना चेहरा है।  प्रियंका बॉलीवुड में आखिरी बार फिल्म ‘the sky is pink’ में नज़र आई थी।  अब वह जी ले ज़रा में कटरीना और आलिया के साथ नज़र आने वाली है।
 बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस एक साथ एक ही फिल्म में नज़र आने वाली है।  फिल्म में अपने कम्पेटेटर्स के साथ काम करने को लेकर प्रियंका ने कहा ‘बॉलीवुड हो या हॉलीवुड मैंने महिलाओं को महिलाओं के लिए खड़े होते देखा है।’
प्रियंका ने आलिया और कटरीना को ‘देश की दो टॉप एक्ट्रेस’ कहते हुए कहा ‘हम तीनों ने फैसला किया कि हम एक साथ एक फिल्म करना चाहते हैं और इसे बनाने के लिए हम एक साथ हैं। लेकिन बात यह है, जब मैंने शुरुआत की थी तो यह बहुत अलग था। हम सभी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे, और हमारी कास्टिंग फिल्म के मुख्य अभिनेता पर बहुत निर्भर थी, और यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस समय का लोगो का टेस्ट कौन है और यह बहुत ही परेशान करने वाला एहसास था। यह एक्चुअल में एक बड़ा सवाल है क्योंकि इसने एक डिफरेंट  फीलिंग के कारण एक्चुअल में मेरे करियर को एक बहुत ही डिफरेंट दिशा दी है। ‘
किसी फिल्म में सिर्फ लीड एक्टर कोई हीरोइन होगी वो भी 3 एक साथ ये अपने आप में पहली ही फिल्म होगी। टाइगर बेबी, जोया अख्तर और रीमा कागती  के साथ फरहान अख्तर फिल्म को  डायरेक्ट कर रहे है तो वही जी ले जरा फरहान और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट बना रहा है । फिल्म को जोया, फरहान और रीमा ने लिखा है। 
Advertisement
Next Article