देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
यूपी की सियासत में 'बादशाह' क्यों माने जा रहे हैं राजा भैया
08:43 PM Feb 22, 2024 IST | Tanuj Dixit
Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 8 और समाजवादी पार्टी के 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी के बाद में एक प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद यह चुनाव और दिलचस्प हो गया हैं। वहीं अब इस चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को बादशाह माना जा रहा है।
Highlights
- उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होना है
- यूपी की सियासत में राजा भैया है किंग मेकर
- बीजेपी के लिए राजा भैया है बहुत जरुरी
यूपी की सियासत में राजा भैया है किंग मेकर
राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और इस चुनाव में राजा भैया एक किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं। यह बात समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों को ही अच्छी तरह पता है। क्योंकि उनके दो विधायक हैं और वह जिधर भी वोट करेंगे उस पार्टी का ही उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा।
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होना है
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव होना है। जिसके लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में एक राज्यसभा सदस्य को जीतने के लिए 36 विधायकों के वोट की जरूरत पड़ेगी। अगर समाजवादी पार्टी की बात करें तो उनके मौजूदा 107 विधायक है। उनमें से दो जेल में, उनकी संख्या फिर 105 रह गई। इसके अलावा पल्लवी पटेल ने वोट नहीं देने की बात कही है तो उनके विधायकों की संख्या घटकर 104 हो गई। अगर इसमें कांग्रेस के दो विधायक जोड़ ले तो यह संख्या 106 हो जाती है। यानी समाजवादी पार्टी को कुल तीन सीट जीतने के लिए 108 वोट की जरूरत पड़ेगी और कांग्रेस के साथ आने पर भी उसके पास दो वोट कम हो रहे हैं। वहीं ऐसे में अगर राजा भैया सपा को वोट कर देते हैं तो उसे कुल वोटो की संख्या 108 हो जाएगी और सपा का तीसरा उम्मीदवार भी चुनाव जीत जाएगा।
बीजेपी के लिए राजा भैया है बहुत जरुरी
अब बात BJP की करते हैं कि आखिर राजा भैया उसके लिए कितने जरूरी हैं। बीजेपी की बात करें तो उसे 8वें उम्मीदवार जिताने के लिए कुल 288 वोट की जरूरत पड़ेगी. जबकि उसके अपने 252, अपना दल के 13, निषाद पार्टी के 6, सुभासपा के 5 (एक जेल में) और आरएलडी के 9 विधायक हैं
Advertisement