For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब से ही आखिर क्यों जुड़ा 'Black Dog' का नाम, जानिए इसके पीछे का राज़

03:21 PM Nov 02, 2023 IST
शराब से ही आखिर क्यों जुड़ा  black dog  का नाम  जानिए इसके पीछे का राज़
Advertisement
भारत में शराब प्रेमियों के बीच में "ब्लैक डॉग" व्हिस्की बेहद मशहूर है
क्या आपको पता है इस व्हिस्की का नाम "ब्लैक डॉग" कैसे पड़ा?
इसके नाम का कनेक्शन इसे बनाने वाले सर वॉल्टर मिलर्ड की आदत से जुड़ा है
वे मछली पकड़ने के बहुत शौक़ीन थे और स्पेशल फिशिंग फ्लाई कांटे का इस्तेमाल करते थे
इस फिशिंग फ्लाई को ही बालक डॉग कहते है
इसी से मोटिवेट होकर 1883 में इसकी शुरआत हुई और इसका नाम ब्लैक डॉग रखा
  • इस कंटेंट का मकसद किसी भी तरह से शराब को प्रमोट करना नहीं है।
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

.