क्यों भारत के इस राज्य को कहा जाता है Sleeping State of India?
जानिए क्यों हिमाचल प्रदेश को स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया कहा जाता है

भारत का हर शहर व राज्य अपनी अलग-अलग विशेषताओं के कारण जाना जाता है

यहां का हर राज्य अपने साथ कोई ना कोई विरासत और इतिहास समेटे हुए हैं

कोई राज्य अपने धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है तो कोई अपनी शिक्षा के लिए

भारत का एक राज्य है जिसे स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया के नाम से बुलाया जाता है

बता दें इस राज्य की परंपरा, भाषा, खान-पान बाकि अन्य सभी राज्यों से काफी अलग है

तो आइये जानते हैं इस राज्य के बारे में

‘हिमाचल प्रदेश’ स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है

इस राज्य को इस नाम से बुलाने के पीछे एक विशेष कारण है

हिमाचल प्रदेश पहाड़ों की गोद में बसा है और यहां पर एक शांत वातावरण और धीमी जीवनशैली है। यह राज्य अपने खूबसूरत हिमालयी परिदृश्य, हिल स्टेशन, और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है
अगर Trekking पर जाने का सोच रहे हैं तो भारत के इन Trekking स्थलों को Miss न करें

Join Channel