मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़के से क्यों कर रही शादी? बिहार में मामला सामने आने पर FIR
Viral News : अक्सर आपने मुस्लिम लड़कों को नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने की खबर तो सुनी होगी मगर एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. बिहार के वैशाली जिले के एक मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के से प्यार हुआ फिर दोनों ने आपस में शादी कर ली। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के बाद, लड़की के परिवार ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद, सबको सच्चाई बताने के लिए, लड़की ने अपने पति के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो में लड़की ने क्या कहा?
Muslim girl married a Hindu boy, now the girl's family is harassing the boy and his family with a fake case of kidnapping.@BiharPoliceCGRC take immediate action for safety of this couple.
This is rahul Gan.. mohabbat ki dukan. pic.twitter.com/n7ChVvw1II
— The Kerala Girl🪷🕉️( Bharath ki Beti ) (@da_kerala_girl) June 16, 2025
वीडियो में लड़की मोबिना परवीन ने कहा, "जब मैंने FIR की कॉपी पढ़ी तो उसमें यह लिखा गया था कि इन लोगों ने मुझे अपहरण किया जो बिल्कुल गलत है। यह भी लिखा है कि मैं 17 साल की हूं, जो कि गलत है मेरी उम्र 18 साल से अधिक है। मैं बालिग हूं। FIR में यह भी बताया है कि मुझे किराने की दुकान से अपहरण किया गया है। जबकि मैं कभी दुकान पर गई ही नहीं". @da_kerala_girl अकाउंट से शेयर किया गया है।
जानें क्या है मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला वैशाली जिले के महुआ मुकुंपुर का है, मोबिना परवीन यही की रहने वाली है। उसके पिता हसमत अली ने उसके पति और उसके परिवार पर मोबिना के अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद लड़की ने पुलिस से गुहार लगाते हुए एक वीडियो बनाया और कहा कि मैं अमन को बुलाकर रात के ढाई बजे घर से निकली थी।
झूठी FIR दर्ज कराई गई है
मोबिना ने आगे बताया कि मेरे पापा झूठे केस में मेरे ससुराल वाले और पति को फंसा रहे हैं. उन्होंने झूठा केस दर्ज कराया है। झूठी FIR दर्ज कराई गई है। इसे रद्द किया जाए और पुलिस-प्रशासन हमारी बात को गंभीरता से ले।