टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब में ब्राह्मण समाज के साथ राज्य सरकार का सौतेला व्योहार क्यों - आशुतोष पांडे

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत पंजाब के दौरे पर है। उनका लुधियाना पहुंचने परं

03:10 PM Jul 20, 2018 IST | Desk Team

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत पंजाब के दौरे पर है। उनका लुधियाना पहुंचने परं

लुधियना : राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत पंजाब के दौरे पर है। उनका लुधियाना पहुंचने परं जहा संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया वही संगठन द्धारा आयोजित प्रदेश कार्यकारणी की बैठक को सम्बोधित करते भृगुवंशी आशुतोष पांडे ने कहा की प्रदेश में ब्राह्मणो के सहयोग से ही कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी है और सरकार आने के एक ही वर्ष में इस सरकार ने अपने तेवर दिखाने शरू कर दिए और पिछली अकाली भाजपा सरकार के समय में अजर अमर भगवान परशुराम जी की जयंती पर सरकार द्धारा घोषित राज्य अवकाश को इस सरकार ने समाप्त कर दिया यह निंदनीय है।

राज्य सरकार इस अवकाश को भाल करके प्रदेश के हर जिले में अन्य भवनों की तर्ज पर भगवान परशुराम भवनों का निर्माण करे उन्होंने कहा की ब्राह्मण और यजमान के बीच नाखून और मांस का रिश्ता है अन्य समाज भी हमारा हिस्सा है इसी लिए अब संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर यजमान प्रकोष्ठ का भी गठन होने जा रहा है आज सवर्णो के क्या हालात है इस पर गहन चिंतन की जरुरत है ब्राहमण सब का मंगल चाहता है और संस्कार ही ब्राह्मणो की धरोहर है और मंदिरो में पुजारियों के क्या हालात है ,सरकार मदरसों के लिए फंड व अन्य सुविधाये उनको मुहैया करवा रही है पर प्रदेश में संस्कृत स्कूलों की क्या व्यवस्था है इस विषय पर सरकार मौन है।

पंजाब में ब्राह्मणो और अन्य समाज के लिए ब्राह्मण विकास बोर्ड या सवर्ण आयोग की जरूरत है जिसको प्रदेश सरकार शीघ्र गठित करे पंजाब में गौशालाओं को बिजली पानी के बिल दिए जा रहे है उन्हें माफ किया जाए। इन सारे मामलो को लेकर उनका संगठन पंजाब का प्रतिनिधमंडल लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात करेंगे और अगर मांगे न मानी गई तो आगामी चुनावों में संगठन और ब्राह्मण समाज कांग्रेस का बहिष्कार करेगा।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पंजाब प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा की ब्राह्मण समाज को संगठित होकर अपनी आवाज उठानी पड़ेगी क्योकि ब्राह्मण हमेशा देने का ही कार्य करता है समाज को भगवान के प्रति आस्थित करना और संस्कारो सहित ज्ञान का प्रचार करने का काम ब्राह्मण पुरातन काल से करता आ रहा है इस लिए सरकार व समाज को ब्राह्मणो के साथ की जरुरत है।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article