Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने बेटी नितारा को किया आर्ट पीस बनाने के लिए फोर्स, बालकनी मेकओवर वीडियो में किया खुलासा

ट्विंकल भले ही एक्ट्रेस के तौर बहुत ना चली हो लेकिन वह एक कामयाब इंटीरियर डेकोरेटेर हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बालकनी मेकओवर के टिप्स देती नजर आ रही हैं।

03:37 PM Apr 16, 2022 IST | Desk Team

ट्विंकल भले ही एक्ट्रेस के तौर बहुत ना चली हो लेकिन वह एक कामयाब इंटीरियर डेकोरेटेर हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बालकनी मेकओवर के टिप्स देती नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना हमेशा ही लाइमलाइट से दूरी बनाए रखती
हैं। एक्ट्रेस और राइटर के अलावा ट्विंकल को इंटीरियर डेकोरेट करने का भी काफी शौक
है। जहां एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में बिजी रहते है वहीं घर पर एक्ट्रेस ही
दोनों बच्चों आरव और नितारा का ख्याल रखती हैं इसके साथ ही वो अपनी राइटिंग और
इंटीरियर डेकोरेटिंग का काम भी करती है। ट्विंकल भले ही एक्ट्रेस के तौर बहुत ना चली हो लेकिन वह एक कामयाब
इंटीरियर डेकोरेटेर हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है
जिसमें वो बालकनी मेकओवर के टिप्स देती नजर आ रही हैं।

Advertisement

बता दें कि यूट्यूब पर अपलोड्‌ड वीडियो में ट्विंकल ने बताया कि एक आदमी
बालकनी में बैठ कर ड्रिंक और कॉफी का आनंद ले सकता है। तो लोग गार्डनिंग भी ट्राई
कर सकते हैं
, यहां तक की एक्ट्रेस ने मस्ती करते हुए कहा कि पड़ोसियों पर नजर भी रख सकते हैं। इसके अलावा
उन्होंने घर को सजाने की कई टिप्स वीडियो में शेयर की हैं।

एक्ट्रेस ने यूट्यूब वीडियो की एक छोटी सी झलक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी
शेयर की है। वीडियो के कैप्शन में लिखा
, “हमारे पहले एपिसोड में, हम एक छोटी बालकनी को खूबसूरत जगह में बदल रहे हैं। आप देख
सकते हैं कि कैसे एक स्टैंड
, टेबल और कुछ
पेंटिंग्स आपकी छोटी सी बालकनी को एक सुंदर जगह में बदल सकते हैं। एक हैक्टिक दिन
के बाद जहां आप शांति से बैठ सकते हैं।”

वीडियो की बात करें तो बालकनी के किनारे पर लकड़ी के स्टैंड और दो अलमारियों को रखने से ट्विंकल वीडियो की शुरुआत
करती हैं। जिसके बाद वह किताबें
, मोमबत्ती,
पौधों के छोटे गमले, कप और कॉफी कैन्स भी रखती हैं। अभिनेत्री बालकनी को करलफुल
बनाने के लिए स्टैंड के ऊपर कुछ आर्ट वर्क भी टांगती हैं। वीडियो में आगे ट्विंकल
ने घर सजाने की टिप्स देते हुए कहा
, “आप अपनी फैमिली फोटोज को भी प्रिंट करवा सकते हैं, या फिर अपनी फैमिली को खुद से कुछ बनाने के लिए भी मना भी
सकते हैं और उस प्रोजेक्ट को फ्रेम करा कर दीवार पर लटका सकते हैं।”

इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी नितारा के बारे में बात करते हुए बताया कि,
मैंने अपनी बेटी को इन छोटे-छोटे आर्ट पीसेज को
बनाने के लिए ये बोलकर फोर्स करती हूं कि मैं इसे सजाउंगी और फिर वो इसे बनाने
लगती हैं। फिर वो कहती है कि आपने जिस पेड़ को लगाकर बड़ा किया है उसके फल गाने से
ज्यादा आपको कोई चीज खुशी नहीं दे सकती है।

जिसके बाद वो एक बड़ा सा टेबल बालकनी में रखती है और फिर उस पर मिठाई और फल
बगैरा कर रखती है और कहती है कि इसका इस्तेमाल नाश्ते की टेबल के तौर पर किया जा
सकता है। फिर वो बालकनी में पौधों की वैरायटी रखने का सुझाव भी देते हुए लास्ट में
वह एक ड्रिंक भी बनाती हैं।

अक्सर एक्ट्रेस ऐसी ही वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि ट्विंकल ने अपने घर का भी इंटिरियर खुद ही किया है। उनका यह आलीशान डुप्लेक्स
जुहू बीच के सामने बना हुआ है। जिसके ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया
, डाइनिंग एरिया, किचन, होम थिएटर और
अक्षय कुमार का क्लोजेट है।

 

 

Advertisement
Next Article