Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना से तुलना पर क्यों परेशान हुई वाणी कपूर..?

‘शमशेरा’ में वाणी के रोल की तुलना थग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना के रोल से की जा रही है। हाल ही एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत करारा जवाब दिया है।

06:06 PM Jul 12, 2022 IST | Desk Team

‘शमशेरा’ में वाणी के रोल की तुलना थग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना के रोल से की जा रही है। हाल ही एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत करारा जवाब दिया है।

बॉलीवुड का हॉट डीवा वाणी
कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को सिनेमाघरों में आ दस्तक देने वाला है। वाणी
फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है। ‘शमशेरा’ में पहली बार वाणी रणबीर कपूर के साथ
दिखाई देंगी। फिल्म को फैंस में एकसाइटमेंट है। लेकिन वाणी को अब एक बात चिंता
सताने लगी है। दरअसल ‘शमशेरा’ में वाणी के रोल की तुलना थग्स ऑफ हिंदोस्तान में
कैटरीना के रोल से की जा रही है। हाल ही एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से इसपर सवाल
पूछा गया तो उन्होंने बहुत करारा जवाब दिया है।

Advertisement

वाणी के जवाब से पहले हम
आपको बता दें कि इस तुलना से आखिर एक्ट्रेस परेशान क्यों है
? साल 2018 में आयी फिल्म
थग्स ऑफ हिंदोस्तान में कैटरीना, आमिर और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थी। ये फिल्म
बाक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लाप हुई थी और इसके साथ ही फिल्म में कैटरीना की स्क्रीन
अपीरियंस भी कम थी।

मेरा रोल अहम है-

एक बातचीत के दौरान जब वाणी
से इसपर सवाल किया गया तो वो बोली-
नहीं ऐसा बिलकुल
नहीं है क्योंकि ट्रेलर में आपने इतना ही देखा है। ट्रेलर या जो गाना सामने आया है
, उससे अंदाजा लगा
पाना मुश्किल है। लेकिन मेरे किरदार के लिए एक पूरी तरह से अलग आर्क है। मैं पूरे
यकीन के साथ कह सकती हूं कि यह बहुत अलग फिल्म है। मैंने
ठग्स ऑफ
हिंदोस्तान
देखी है। मैंने अपनी फिल्म पर काम किया है और दोनों की कोई
तुलना नहीं है।

वहीं, एक्ट्रेस ने कैटरीना
कैफ की तारीफ करते हुए कहा कि
वो एक बेहतरीन डांसर, एक्टर और सबकुछ
हैं। मैं इस बार से ही खुश हूं। अगर आप लोग मेरी तुलना करना चाहते हैं तो उनकी
सुंदरता से करें। मुझे बहुत खुशी होगी। फिल्म में मेरा किरदार जिस तरह से लिखा गया
है
, वो एकदम अलग है। इसलिए दोनों ही फिल्में एक दूसरे से एकदम
अलग हैं।

Advertisement
Next Article