जैकलीन फर्नांडिस को क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार?, दिल्ली कोर्ट ने ED को लगाई फटकार
कल एक्ट्रेस इस केस को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने ईडी पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। वही, अदालत ने चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई करने के लिए ईडी को फटकार लगाई।
11:52 AM Nov 11, 2022 IST | Desk Team
जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर इस वक़्त सुर्खियों में बनी हुई है। अब ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस का बुरा वक़्त शुरू हो गया है। आपको बता दे, जबसे एक्ट्रेस का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है उनके हाथ बस बदनामी और इलज़ाम ही लगे है। वही आज एक्ट्रेस की किस्मत का फैसला होना है। आज पता चलेगा कि जैकलीन को इस मामले में बेल मिलेगी या उनकी गिरफ्तरी होगी।

लेकिन आपको बता दे, कल एक्ट्रेस इस केस को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने ईडी पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। वही, अदालत ने चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई करने के लिए ईडी को फटकार लगाई। दरअसल, अदालत ने पूछा कि जांच एजेंसी ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बावजूद, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
26692.jpg)
आपको बता दे, कुछ समय पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन के खिलाफ लुकआउट सुर्कलर जारी किया गया था। वही अब इस मामले की सुनवाई हो चुकी है। हालांकि कोर्ट ने अपना फैसला 11 नवंबर के लिए सुरक्षित रखा है। यानी आज ही एक्ट्रेस के केस में क्या फैसला आया वो पता चलेगा।

खबरों के मुताबिक, ED ने जैकलीन पर देश से भागने का भी आरोप लगाया है। जिसको लेकर जैकलीन के वकील ने दलीले पेश करते हुए कहा, कि उन्होंने देश से भागने की कोशिश नहीं की हैं। वकील ने कहा कि एक्ट्रेस को इन्फॉर्म नहीं किया गया था कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा वकील का कहना है कि जैकलीन ED के सामने हर बार पूछताछ के लिए पेश हुई हैं।

ईडी ने कहा कि एक्ट्रेस आसानी से देश छोड़कर भाग सकती हैं क्योंकि उनके पास पैसे की कमी नहीं है, जिस पर अदालत ने पूछा कि जैकलीन फर्नांडिस को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? तो ईडी ने अदालत को बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस को देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए हवाई अड्डों पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया हुआ है। ऐसे में चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई की नीति अपनाये जाने पर ईडी को भी फटकार पड़ी है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel