For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आखिर क्यों Panchayat 2 की रिलीज में हुई देरी? सचिव जी ने बताई शूटिंग के पीछे की मजेदार कहानी

02:53 AM Jun 18, 2025 IST | Arpita Singh
आखिर क्यों panchayat 2 की रिलीज में हुई देरी  सचिव जी ने बताई शूटिंग के पीछे की मजेदार कहानी

प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। शो 24 जून 2025 से स्ट्रीम होने जा रहा है और फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। लेकिन इस बीच एक पुरानी बात फिर से सुर्खियों में आ गई है—आखिर पंचायत सीजन 2 की रिलीज में देरी क्यों हुई थी?

इस सवाल का जवाब खुद ‘सचिव जी’ यानी एक्टर जितेंद्र कुमार ने बेहद मजेदार अंदाज में दिया। एक मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान जब स्टार कास्ट से बातचीत हुई तो इस बात पर जमकर ठहाके लगे।

नीना गुप्ता ने भी खोले शूटिंग के राज

नीना गुप्ता, जो शो में मंजू देवी का किरदार निभा रही हैं, ने भी इस पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि वैनिटी वैन सेट से काफी दूर पार्क होती थीं।

“तो हर बार वैनिटी में जाकर बैठना पॉसिबल नहीं होता था। हम जहां शूट कर रहे होते, वहीं पेड़ की छांव में आराम कर लेते थे।” फिर हंसते हुए सुनीता राजवर कहती हैं,

“इतने सारे एक्टर हैं, अगर सब वैनिटी में चले गए तो उन्हें दोबारा इकट्ठा करने में बहुत टाइम लग जाता। ऐसे में तो सीजन 4 आने से पहले ही सीजन 9 निकल जाता!” सचिव जी बोले‘इसीलिए तो लेट हुआ था सीजन 2!’ इन सबके बाद जितेंद्र कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा, “पंचायत सीजन 2 देर से आने की यही वजह थी! सब लोग पेड़ के नीचे बैठे रहते थे, शूटिंग धीरे-धीरे चलती थी ”

पेड़ के नीचे आराम करना बना देरी की वजह?

इस मीडिया बातचीत में शो की स्टार कास्ट—जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सुनीता राजवर, फैसल मलिक और अशोक पाठक मौजूद थे। बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या शूटिंग के दौरान वे कभी पेड़ की छांव में बैठते थे, तो सभी मुस्कुरा उठे।जितेंद्र कुमार ने कहा,

“रोज ही ऐसा होता था। जैसे ही थोड़ा टाइम मिलता, भागकर पेड़ के नीचे चले जाते थे। रघु सर तो हमेशा पेड़ के नीचे ही दिखते थे। वो एक ऐसी जगह होती थी जहां असली सुकून मिलता था।” उनकी बात पर क्रांति देवी का रोल निभाने वाली सुनीता राजवर ने जोड़ा,

“जब हम इलेक्शन वाले सीन शूट कर रहे थे, तब भगवान की दया से वहां बहुत सारे बड़े-बड़े पेड़ थे। हम दो-तीन दिन तक पूरी शूटिंग पेड़ के नीचे ही करते रहे।”

सीजन की रिलीज टाइमलाइन

बता दें कि पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में आया था और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। लेकिन सीजन 2 दो साल बाद 2022 में स्ट्रीम किया गया, जिसकी रिलीज में थोड़ी देरी हुई। इसके बाद सीजन 3 साल 2024 में आया और अब चौथा सीजन 2025 में रिलीज होने जा रहा है।

अब तक का सबसे मजेदार सीजन?

सीरीज की स्टारकास्ट के इस मस्ती भरे खुलासे के बाद फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है। लोग अब जानना चाहते हैं कि इस बार सीरीज में क्या नया होने वाला है, और क्या सचिव जी फिर से अपनी सादगी से दिल जीतेंगे?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×