Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

WI vs AUS टेस्ट में टूटा 129 साल पुराना रिकॉर्ड,27 रन पर ढेर हुई WestIndies

09:54 AM Jul 15, 2025 IST | Juhi Singh

WI vs AUS :  14 जुलाई 2025 को किंग्सटन टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टेस्ट इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन दर्ज किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 27 रन पर ऑल आउट हो गई। यह न केवल वेस्टइंडीज के टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह अब तक का दूसरा सबसे कम टोटल भी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में वेस्टइंडीज के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में तीन विकेट गिर गए और टीम का खाता तक नहीं खुला था। इसके बाद अगले दो ओवरों में और दो विकेट गिरे और छठे ओवर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पारी इतनी तेजी से गिरी कि दस ओवर पूरे होने से पहले ही वेस्टइंडीज ने 20 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए थे।

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक लाइन और लेंथ के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। पूरी टीम महज 11 ओवर में 27 रन पर सिमट गई। इससे पहले वेस्टइंडीज का सबसे कम टेस्ट स्कोर 47 रन था, जो 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था। वेस्टइंडीज की यह पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे छोटा स्कोर बन गई है। इससे पहले 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर आउट हुई थी, जो अब भी सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज एक रन से बच गई।

 

यह हार वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर इसलिए क्योंकि यह प्रदर्शन उनकी अपनी जमीन पर हुआ। टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही और कोई भी खिलाड़ी जिम्मेदारी लेने में सफल नहीं हो सका। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार सामूहिक प्रदर्शन किया और विकेट लेने के लिए लगातार दबाव बनाए रखा। वेस्टइंडीज क्रिकेट में लगातार गिरता प्रदर्शन अब गंभीर चिंता का विषय बन गया है। कभी दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाने वाली वेस्टइंडीज अब टेस्ट मैचों में टिकना भी मुश्किल पा रही है। घरेलू मैदान पर इस तरह 27 रन पर ऑल आउट होना ना सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि क्रिकेट इतिहास के पन्नों में एक काले दिन के तौर पर भी दर्ज हो गया है।

 

Advertisement
Next Article