W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईंटों से बनी विकेट, बल्ला लेकर दिल्ली की गली में उतरे New Zealand PM Luxon

दिल्ली की गलियों में क्रिकेट खेलते नजर आए न्यूजीलैंड के PM

09:06 AM Mar 19, 2025 IST | Neha Singh

दिल्ली की गलियों में क्रिकेट खेलते नजर आए न्यूजीलैंड के PM

ईंटों से बनी विकेट  बल्ला लेकर दिल्ली की गली में उतरे new zealand pm luxon
Advertisement

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने दिल्ली की सड़कों पर बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं। पीएम लक्सन ने कहा कि क्रिकेट के प्रति प्यार भारत और न्यूजीलैंड को जोड़ता है। उनके साथ पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर भी मौजूद थे।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत के दौरे पर हैं। इस बीच दिल्ली में उनका बच्चों के साथ उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला। पीएम क्रिस्टोफर ने दिल्ली की सड़कों पर बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेला। पीएम लक्सन के अलावा उनके साथ आए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रॉस टेलर ने भी बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेला।

पीएम लक्सन ने शेयर की तस्वीरें

प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने एक्स पर क्रिकेट खेलते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “क्रिकेट के प्रति हमारे प्यार से ज़्यादा कुछ भी न्यूजीलैंड और भारत को नहीं जोड़ता है।” फोटोज में देखा जा सकता है कि पीएम सिंपल टी शर्ट में बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। सड़क के किनारे ईटों से वीकेट बनाई गई है और पीएम क्रिस्टोफर लक्सन और रॉस टेलर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

20 मार्च तक भारत में रहेंगे न्यूजीलैंड पीएम

आपको बता दें पीएम लक्सन 16 से 20 मार्च तक भारत में रहने वाले हैं। इस दौरान वे भारतीय नेताओं के साथ उच्च स्तरीय चर्चा करेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लक्सन ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच के बारे में भी बड़े ही मजाकिया अंदाज में बात की और इसकी सराहना की।

पीएम लक्सन की बात पर हंसने लगे दर्शक

आईसीसी मेन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था। इसी मैच का जिक्र करते हुए पीएम लक्सन ने कहा, “मैं वास्तव में सराहना करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत और न्यूजीलैंड की हार का मुद्दा नहीं उठाया और मैंने भारत में हमारी टेस्ट मैच की जीत का मुद्दा नहीं उठाया। चलिए इसे ऐसे ही छोड़ देते हैं और एक डिपलोमेटिक घटना से बचते हैं।” पीएम लक्सन के यह कहने के बाद दर्शक हंसने लगे।

New Zealand के PM की भारत यात्रा से शिक्षा और पर्यटन में बढ़ेगा सहयोग: भाव ढिल्लो

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×