पति को गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखना खुद पर पड़ा भारी, पत्नी ने की जमकर धुनाई
एक ऐसा पति जिसको अपनी पत्नी के होते हुए गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखना काफी ज्यादा महंगा पड़ गया।
08:53 AM Dec 26, 2019 IST | Desk Team
एक ऐसा पति जिसको अपनी पत्नी के होते हुए गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखना काफी ज्यादा महंगा पड़ गया। जी हां जैसे ही इस बात की खबर पत्नी को लगी तो बस फिर क्या था उसने कि अपने पति की जमकर धुनाई। ऐसा बताया जा रहा है कि पत्नी अपने पति की इस हरकत की वजह से इतना ज्यादा बोखलाई हुई थी कि उसने सिनेमाहॉल में जाकर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। ये घटना नवरंपुरा की थी।
Advertisement
बताया जा रहा था कि पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मर्दानी 2 देखने के लिए सिनेमाहॉल में पहुंचा था। जब इस बात का पत्नी को पता चला तो वह जांच करने के लिए सीधा सिनेमाहॉल पहुंची। जहां पर उसके पति के साथ एक महिला बैठी हुई थी और दोनों रोमांस कर रहे थे।
यह सब कुछ देखकर पत्नी अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाई और पति को सीट से घसीटते हुए हाल के बाहर तक ले आई और उसने पुलिस को बुला लिया। इस दौरान खास बात यह हुई कि महिला की इस हरकत से लोगों को मर्दानी-2 का हूबहु लाइव देखने को मिला।
इस बीच जब उसके पति की गर्लफ्रेंड महिला को रोकने के लिए आई तब महिला ने उसके बाल पकड़कर उसे भी पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के बीच समझौता कराकर ये मामला सही करा दिया।
Advertisement