W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन से ज्यादा अमीर पत्नी कल्पना सोरेन, पांच साल में 12 गुणा बढ़ी संपत्ति

03:55 AM Oct 24, 2024 IST | Abhishek Kumar
सीएम हेमंत सोरेन से ज्यादा अमीर पत्नी कल्पना सोरेन  पांच साल में 12 गुणा बढ़ी संपत्ति
Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तुलना में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कई गुणा धनवान हैं। चल और अचल संपत्तियों के मामले में कल्पना ने पिछले पांच साल में पति हेमंत सोरेन को काफी पीछे छोड़ दिया है। यह तथ्य गुरुवार को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की ओर से विधानसभा चुनाव में नामांकन के पर्चे के साथ निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष दाखिल हलफनामों से सामने आया है।

कल्पना सोरेन की पांच साल में 12 गुणा बढ़ी संपत्ति

हेमंत सोरेन के पास नकद, जेवर और निवेश सहित दो करोड़ 59 लाख 29 हजार छह रुपये और 53 पैसे की चल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास दो करोड़ 83 लाख 72 हजार 364 रुपये की अचल संपत्ति भी है।वर्ष 2019 में उनके पास एक करोड़ 13 लाख 10 हजार 153 रुपये की चल संपत्ति और एक करोड़ 16 लाख 19 हजार रुपये की अचल संपत्ति थी। पांच साल में चल संपत्ति लगभग ढाई गुणा और अचल संपत्ति ढाई गुणा से भी ज्यादा हो गई है।कल्पना सोरेन के पास मौजूद कुल चल संपत्ति का मूल्य पांच करोड़ 54 लाख 91 हजार 783 रुपये और 70 पैसे है। उनके पास 13 करोड़ 63 लाख 10 रुपये की अचल संपत्ति है। पांच साल में उनकी चल संपत्ति में लगभग छह गुणा और अचल संपत्ति में 12 गुणा बढ़ोतरी हुई है।

कल्पना सोरेन के पास कितनी है संपत्ति ?

हेमंत सोरेन के पास मात्र 45 हजार रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी कल्पना के पास दो लाख पांच हजार रुपये हैं। बैंकों में जमा रकम की बात करें तो यहां भी कल्पना ने हेमंत को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री के बैंक खातों में 74 लाख 28 हजार 676 रुपये और 53 पैसे जमा हैं, जबकि विधायक कल्पना सोरेन के खातों में 81 लाख 31 हजार 348 रुपये 70 पैसे हैं।हेमंत सोरेन ने बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड आदि में कुल पांच लाख 24 हजार 612 रुपये का निवेश किया है, जबकि उनकी पत्नी का कुल निवेश 61 लाख 46 हजार 374 रुपये है। हेमंत ने जीवन बीमा और पीपीएफ में 43 लाख 39 हजार 566 रुपये का निवेश किया है, जबकि इन्हीं मदों में कल्पना सोरेन ने 64 लाख 90 हजार 78 रुपये का निवेश कर रखा है।

हेमंत सोरेन के पास 18 लाख 91 हजार 152 रुपये मूल्य की एक इटैलियन चेन और तीन डायमंड नेकलेस हैं। वहीं, कल्पना सोरेन के पास 91 लाख 97 हजार 352 रुपये के जेवरात हैं। हेमंत सोरेन के पास 23 भू-खंड हैं जिनका मौजूदा बाजार मूल्य मात्र एक करोड़ 92 लाख 77 हजार 697 रुपये बताया गया है। जमीनें धनबाद जिले के गोविंदपुर, बोकारो के जरीडीह और रांची के अनगड़ा में हैं। उन्होंने अनगड़ा की जमीन लीज पर ले रखी है।उनकी पत्नी कल्पना के पास मौजूद कॉमर्शियल भवनों का मूल्य 11 करोड़ 58 लाख 20 हजार रुपये है। हेमंत-कल्पना सोरेन के दोनों बेटों के पास भी लाखों की संपत्ति है। बड़े बेटे के पास 37 लाख 12 हजार 460 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि छोटे पास के पास मौजूद चल संपत्ति का मूल्य 35 लाख 72 हजार 440 रुपये है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×