'पति की सांसें चल रही थी' डिप्टी सेक्रेटरी की मौत पर पत्नी ने खोले कई राज, बोली- नहीं मिला इलाज
Wife Statement on BMW Accident: दिल्ली में धौला कुंआ में वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी नवजोत सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक BMW ने नवजोत सिंह की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे उनक मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। अब यह मामला गरमा गया है। अब इस मामले में मृतक की पत्नी ने कई बड़े राज खोले हैं। पत्नी ने आरोप लगाया है कि सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उनके पति की मौत हो गई।
BMW Accident: समय पर नहीं मिला इलाज- पत्नी
एफआईआर के मुताबिक, पत्नी के कहा कि हादसे के वक़्त नवजोत सिंह की सांसें चल रही थी और उनकी पत्नी संदीप कौर बार-बार आरोपी दंपत्ति से उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाने की विनती कर रही थीं। संदीप कौर के बयान के मुताबिक, उन्होंने आरोपी महिला से कहा, "प्लीज़ हमें नज़दीकी अस्पताल ले चलो, लेकिन उनकी विनती अनसुनी कर दी गई।"

संदीप कौर का आरोप है कि बीएमडब्ल्यू चालक महिला और उसका पति जानबूझकर उन्हें नज़दीकी अस्पताल की बजाय 19 किलोमीटर दूर एक छोटे से अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। संदीप कौर ने आरोप लगाया कि महिला चालक बहुत तेज रफ्तार में और लापरवाही से गाड़ी चला रही थी, जिस कारण यह एक्सीडेंट हुआ।
Navjot Singh Died: आरोपी चालक पर मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने आरोपी BMW कार चालक के खिलाफ FIR में सबूतों को नष्ट और छुपाने की धारा भी जोड़ी है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने धारा 105, 125बी, 281 और 238 के तहत FIR दर्ज की। दिल्ली पुलिस के अनुसार, BMW कार चालक के खिलाफ एफआईआर में बीएनएस 238 धारा को जोड़ा गया है।

Delhi News: दुर्घटना की जांच कर रही पुलिस
दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास एक BMW कार ने एक बाइक को टक्कर मारी थी, जिसमें बाइक सवार नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें कि नवजोत सिंह, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। कल शाम को वे बंगला साहिब गुरुद्वारा से अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई थी।
ये भी पढ़ें- Delhi BMW Car Accident: मिटाए गए सबूत, FIR में जोड़ी गंभीर धाराएं, जानें कैसे हुई डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत