पत्नी चली गई मायके, नाराज पति ने रेलवे स्टेशन पर चढ़ाई कार, देखें VIDEO
VIDEO: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. पत्नी गुस्से में मायके जाने के लिए स्टेशन पहुंची थी और ट्रेन पकड़ने वाली थी. इस बात से नाराज़ युवक नशे की हालत में अपनी कार लेकर स्टेशन आ पहुंचा. गुस्से में उसने सीधे कार को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. कार तेज रफ्तार में थी और एकदम ट्रेन के पास जाकर रुकी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
रेलवे पुलिस ने युवक को पकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (RPF) मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि युवक नशे में था और अपनी पत्नी को रोकने के लिए स्टेशन आया था. लेकिन शराब के नशे में उसने होश खो दिया और यह खतरनाक हरकत कर डाली.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग सोच में पड़ गए हैं कि आखिर एक आम व्यक्ति अपनी कार लेकर प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुंच गया? यह रेलवे सुरक्षा की बड़ी चूक मानी जा रही है.
रेलवे प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी मेडिकल जांच कराई गई है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह नशे में था या नहीं. इसके अलावा रेलवे ने स्टेशन की सुरक्षा और सख्त करने की बात भी कही है.
CCTV फुटेज की जांच जारी
स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक कार लेकर स्टेशन तक कैसे पहुंचा. वहीं, स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं.
गंभीर हादसा टला
इस घटना में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ. यदि कार की रफ्तार थोड़ी और तेज होती या लोग समय पर न हटते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. यात्रियों की जान बचना एक बड़ी राहत रही.