नागालैंड की दजुको घाटी में लगी जंगल की आग और फैल रही है : एनडीआरएफ
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने मंगलवार को कहा कि नागालैंड की दजुको घाटी के जंगल में लगी और भड़क रही है और अब यह पड़ोसी राज्य मणिपुर की पहाड़ियों की ओर फैल रही है।
03:00 AM Jan 06, 2021 IST | Desk Team
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने मंगलवार को कहा कि नागालैंड की दजुको घाटी के जंगल में लगी और भड़क रही है और अब यह पड़ोसी राज्य मणिपुर की पहाड़ियों की ओर फैल रही है। एनडीआरएफ ने कहा कि उसने नागालैंड के कोहिमा जिले और मणिपुर के सेनापति जिले के प्रभावित इलाकों में सात टीमों को तैनात किया है जोकि जंगल की आग पर काबू पाने में जुटे अग्निशमन विभाग की सहायता कर रही हैं।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि पर्यटन स्थल के लिए मशहूर दजुको घाटी के जंगल में 29 दिसंबर को आग लग गई थी। एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जंगल में लगी आग पहले नगालैंड तक ही सीमित थी लेकिन अब यह आग और भड़कने के साथ ही मणिपुर की पहाड़ियों की तरफ फैल रही है।
Advertisement