W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

File No 323 में दिखेंगी Vijay Mallya की अय्याश जिंदगी, ये फेमस Director निभाएगा भगोड़े का रोल

अनुराग कश्यप कि गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में की जाती है, लेकिन फिल्मों को निर्देशित करने अलावा वह एक्टिंग भी शानदार करते हैं। भारत के भगौड़ों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर बेस्ड फिल्म बनने जा रही है।

01:18 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

अनुराग कश्यप कि गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में की जाती है, लेकिन फिल्मों को निर्देशित करने अलावा वह एक्टिंग भी शानदार करते हैं। भारत के भगौड़ों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर बेस्ड फिल्म बनने जा रही है।

file no 323 में दिखेंगी vijay mallya की अय्याश जिंदगी  ये फेमस director निभाएगा भगोड़े का रोल

बॉलीवुड के फेमस
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की गिनती इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स में की जाती
है। मगर डायरेक्शन के अलावा वह एक्टिंग काफी शानदार करते हैं। अकीरा‘, ‘धूमकेतुऔर मुक्काबाजजैसी तमाम
फिल्मों में अनुराग कश्यप बतौर एक्टर नजर आए हैं। वहीं उनके निर्देशन की बात करें
तो गैंग्स ऑफ वासेपुर‘, ‘रमन राघवऔर ब्लैक फ्राइडेजैसी बेहतरीन
फिल्में बना चुके अनुराग हर बार पब्लिक को अपनी स्किल्स से इंप्रेस कर पाने में
कामयाब रहे हैं।

Anurag Kashyap says he has been 'abused', being accused of 'inappropriate'  behaviour 'bothers him' | Entertainment News,The Indian Express

चाहे निर्देशन और या फिर एक्टिंग अनुराग दोनों की गजब करते है लेकिन लगता है
कि अभी तक लोगों को उनका बेस्ट परफार्मेंस देखने को नहीं मिला है। अनुराग अपनी
आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरें है कि अनुराग कश्यप जल्द ही निर्देशक
कार्तिक की फिल्म में भगोड़े विजय माल्या का किरदार निभाते नजर आएंगे।

He Showed No Remorse': Vijay Mallya Sentenced to 4 Months Jail by SC in  Contempt Case

कार्तिक के इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। वह भारत के
भगौड़ों को लेकर फिल्म ला रहे हैं जो भारत के करोड़ों रुपये लूटकर विदेशों में भाग
गए हैं। खासतौर पर यह फिल्म विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी
जैसे दिग्गज बिजनेसमैन्स द्वारा किए गए रियल लाइफ स्कैम्स पर आधारित होगी।

Anurag Kashyap says proud of my work in 'Akira' - India TV Hindi News

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता लगातार अनुराग कश्यप से फिल्म
में विजय माल्या का किरदार निभाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म
विजय माल्या को बड़े पैमाने पर दिखाने की प्लॉनिंग की गई है। खासतौर पर डायरेक्टर
कार्तिक फ्लाइट्स, चार्टर्स, पार्टियों, हसीनाओं और स्पाइसी खबरों से घिरे रहने वाले विजय माल्या के किरदार को एकदम तड़क-भड़क तरीके से पेश करना चाहते
हैं।

Vijay Mallya, Indian 'King of Good Times,' Dethroned by Debt - The New York  Times

बता दें कि कथित तौर पर फिल्म का नाम फाइल नंबर 323 है जो 20 नवंबर से मुंबई में फ्लोर पर आ
जाएंगी। मुंबई के अलावा यूके सहित विभिन्न यूरोपीय देशों में फिल्म की शूटिंग की
जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माता कलोल दास, मिहिर मुट्टा, प्रतिभा व्यास और वकील खान की ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।

 

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×