Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शादी के 4 महीने बाद पति दीपक से तलाक लेंगी Arti Singh? एक्ट्रेस ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

11:39 AM Aug 27, 2024 IST | Anjali Dahiya

Arti Singh और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल को मुंबई में हुई थी. जिसमें उनकी फैमिली और दोस्तों के अलावा ग्लैमर वर्ल्ड के कई सितारों ने भी हिस्सा लिया था. इंडस्ट्री में आरती 'जो थोड़ा है बस थोड़े की जरूरी है', 'परिचय' और 'वारिस' जैसे धारावाहिकों में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन Arti Singh अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है.

आरती सिंह ने पति दीपक चौहान से लिया तलाक?

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आरती ने तलाक की अटकलों के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि इसका उन पर क्या असर पड़ा है. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि ऐसी खबरों के पीछे रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. जब ये खबरें सामने आईं तो मैं बहुत परेशान हो गई. लेकिन मैं ऐसे लोगों को मेरी नजर पट्टू मानती हूं. हम दोनों साथ में बहुत खुश हैं.' इसके अलावा उसी बातचीत में आरती सिंह ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि 'ये बिल्कुल उसी तरह हुआ जैसा वह हमेशा चाहती थीं. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि न तो उनके पति और न ही वह बड़ी धूमधाम से शादी करना चाहते थे. ये शेयर करते हुए कि वह हमेशा से इस्कॉन मंदिर में शादी करना चाहती थी, जैसा सोचा था वैसा ही हुआ. हम इतनी बड़ी शादी नहीं चाहते थे. मैं इस्कॉन में एक सिंपल शादी चाहती था और हमने वही किया.'

आरती सिंह ने बताया कि क्या शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है? एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह शादीशुदा हैं. उन्होंने कहा कि उनके ससुराल वालों की तरफ से कोई दबाव नहीं था और उनके पति दीपक भी एक शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. बता दें कि आरती सिंह ने अपनी चार महीने की शादी की सालगिरह पर अपनी वेडिंग वीडियो शेयर किया है. 25 अगस्त 2024 को आरती की शादी को चार महीने पूरे हो गए.

Advertisement
Advertisement
Next Article