मध्यप्रदेश के हर गरीब को रहने की जमीन का टुकड़ देकर उसे भूखण्ड मालिक बनायेंगे : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश की धरती पर हम एक सामाजिक क्रांति करेंगे, यहां के हर गरीब को रहने की जमीन का टुकड़ देकर उसे भूखण्ड मालिक बनायेंगे।
01:15 PM Jul 04, 2022 IST | Desk Team
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश की धरती पर हम एक सामाजिक क्रांति करेंगे, यहां के हर गरीब को रहने की जमीन का टुकड़ देकर उसे भूखण्ड मालिक बनायेंगे।
श्री चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यहां इंदौर में रोड़ शो और जनसभा की। उन्होंने कहा कि हमने माफियाओं, गुंडे, बदमाशों से 21 हजार एकड़ जमीन बुलडोजर चलाकर मुक्त कराई है। इन पर गरीबों के मकान बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है। आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री स्वेच्छनुदान के माध्यम से भी हम सेवा करते हैं और विधायक निधि भी हमने बढ़कर 50 लाख रुपए करने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर के विकास और जनता के कल्याण के काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। इसलिए आपसे आग्रह करने आए हैं कि भाजपा के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दीजिये और विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप जाइये। उन्होंने कहा कि हम केवल पुल, पुलिया, सड़क नहीं बना रहे हैं, बल्कि जनता की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं।
श्री चौहान ने कहा कि मेरे बच्चों तुम्हारे उज्ज्वल और खुशहाल भविष्य के लिए तुम्हारा ‘मामा’ शिवराज कोई कसर नहीं छोड़गा। इंदौर के मेरे भाइयों-बहनों आपने पगड़ पहनाकर जो प्रेम और सम्मान दिया है, उसके लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका मान और सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा। इंदौर मेरे सपनों का शहर हैं। इंदौर मध्यप्रदेश के विकास का इंजन है। इंदौर चलेगा तो ही मध्यप्रदेश चलेगा। इसे श्रेष्ठतम बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दीजिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित शहर यह हमारा मूल मंत्र है। जब हम विकसित शहर कहते हैं तो विकास में जन कल्याण और गरीब कल्याण भी सम्मिलित है। इंदौर में भी विकास तो होगा ही, इंदौर के दिल में गरीबों के लिए भी स्थान रहेगा।
Advertisement
Advertisement