Justin Bieber के शो का करना होगा इंतजार, इंडिया समेत अन्य देशों में कैंसिल हुआ पॉपस्टार का वर्ल्ड टूर
हॉलीवुड पॉप स्टार जस्टिन बीबर का शो चिली, अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और इजराइल के साथ साथ भारत में भी होना था, लेकिन अब उनका ये म्यूजिकल शो रद्द हो गया है। बता दे कि ऐसा लगातार दूसरी बार देखने को मिल रहा है जब जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर कैंसिल हुआ हो।
हॉलीवुड पॉप स्टार
जस्टिन बीबर की फैन फॉलोइंग हॉलीवुड के साथ साथ इंडिया में भी काफी ज्यादा है। उनके
गानों को लोग खूब पसंद करते है और उनपर थिरकने के लिए मजबूर हो ही जाते है। जस्टिन
बीबर की दीवानगी इस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोलती है कि उनकी एक झलक पाने को लोग
बेताब रहते है। जस्टिन बीबर का शो इंडिया में होने वाला था, जिसके बाद जस्टिन के
फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे, लेकिन अब जस्टिन बीबर के फैंस के लिए बुरी खबर
सामने आ रही है।
जस्टिन बीबर का
शो चिली, अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और
इजराइल के साथ साथ भारत में भी होना था, लेकिन अब उनका ये म्यूजिकल शो
रद्द हो गया है। बता दे कि ऐसा लगातार दूसरी बार देखने को मिल रहा है जब जस्टिन बीबर
का वर्ल्ड टूर कैंसिल हुआ हो। टूर आयोजकों ने भारत के शो को कैंसिल
करने पर एक बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि जस्टिन की
तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है।
टूर के आयोजकों ने
अपने बयान में कहा है, ‘हमें यह बताते
हुए बेहद निराशा हो रही है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में 18 अक्टूबर, 2022 को होने वाला ‘जस्टिन बीबर जस्टिस वर्ल्ड टूर – इंडिया‘
को रद्द कर दिया गया है। यह उनकी खराब सेहत को
देखते हुए किया गया है। हमें खेद है कि जस्टिन, अगले महीने वर्ल्ड टूर पर नहीं जा पाएंगे। भारत के अपने
दौरे के साथ ही पॉपस्टार ने अन्य जगह भी अपने शोज कैंसिल कर दिए है।‘
टूर के आयोजकों
ने इसके साथ ही अपने बयान में यह भी कहा है कि वो आशा करते हैं कि जस्टिन जल्द से
जल्द ठीक होकर अपने लाखों चाहने वालों के लिए भारत जरूर जाएंगे। टूर आयोजकों ने
इसके साथ बुक माय शो से अपील करते हुए कहा है कि शो के लिए जितने लोगों ने भी एडवांस
बुकिंग कराई थी, उनके पैसे भी उन्हें वापस कर दिए जाएं। जस्टिन बीबर का शो 18
अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होना था, लेकिन अब इसके
कैंसिल होने की खबर ने उनके तमाम चाहने वालों को निराश कर दिया है।
बता दें कि जून
में पॉप सिंगर जस्टिन बीहर को रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से हो गई थी, जिसके काऱण उनके चेहरे का आधा हिस्सा पैरालाइज हो गया था। जस्टिन ने इस बात की
जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। जस्टिन को ऐसी हालत में देखकर
उनके तमाम चाहने वालों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी। जस्टिन इस
बीमारी से धीरे धीरे ठीक भी हो रहे है, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य कारणों को देखते
हुए उनका वर्ल्ड टूर फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है।