W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या Aamir Khan की फिल्म के आगे टिक पाएगी Houseful 5? जाने क्लेकशन का एस्टीमेट

हाउसफुल 5 के गिरते कलेक्शन का कारण क्या?

03:31 AM Jun 17, 2025 IST | Arpita Singh

हाउसफुल 5 के गिरते कलेक्शन का कारण क्या?

क्या aamir khan की फिल्म के आगे टिक पाएगी houseful 5  जाने क्लेकशन का एस्टीमेट
Advertisement

जहाँ हम बार-बार जानते हैं बड़ी फिल्मों की सच्ची कहानी, बॉक्स ऑफिस की असली तस्वीर और आगे क्या होगा। आज हाइलाइट है — अक्षय कुमार की हाउसफुल 5

शुरुआती धमाका और बाद की धीमी चाल

“‘हाउसफुल 5’ के 10 दिन का कलेक्शन — 162.69 करोड़ रुपये लेकिन आज — हम बात करेंगे दिन 11 के आकड़ों की सैकनलिक पर करीब 4.25 करोड़ की शुरुआती सूचना मिली, जो अभी फाइनल नहीं।”

इस शुरुआती आंकड़े में ध्यान दें

डे-1 पर  24.35,

 डे‑2 पर  32.38,

 डे‑3 पर  35.10 करोड़

लेकिन अब वीकडेज़ की गिरावट सवाल खड़े करती है — क्या यह ट्रेंड गिरावट सिर्फ सामान्य है या फिल्म को सच्चा नुकसान होगा?

क्या Aamir Khan की फिल्म के आगे टिक पाएगी Houseful 5

बजट और वर्ल्डवाइड प्रॉफ़िट

“हाउसफुल 5 का बजट ~225 करोड़ रुपये बताया गया है, जिसमें एडवरटाइजमेंट और प्रिंट खर्च शामिल नहीं।

वर्ल्डवाइड से 10 दिनों में इसकी कमाई — 244.46 करोड़ रुपये!”

फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 225 करोड़ रूपए है (जहां एडवर्टाइजमेंट शामिल नहीं)। शुरुआती 10 दिनों की कमाई — 162.69 करोड़, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन है 244.46 करोड़।

अब यह देखना है कि क्या यह फिल्म नफा दिखा पाएगी ?

क्या Aamir Khan की फिल्म के आगे टिक पाएगी Houseful 5

20 जून को आमिर खान की “सितारे जमीन पर” रिलीज़ हो रही है, जिसकी ओपनिंग लगभग 12–15 करोड़ से अनुमानित है।

यदि यह फिल्म सफल होती है, तो ‘हाउसफुल 5’ को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

गिरावट के कारण क्या हैं?

    •          वीकडेज़ में दौड़ना कठिन नहीं, लेकिन बेला कॉल के बाद रेंज कम होने लगती है

    •          समीक्षाओं में मिले मिक्स्ड रिव्यू

    •         कंटेंट की कमजोरी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×