Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विमानन क्षेत्र में मिलेगी 26 लाख नौकरियां

NULL

01:00 PM Nov 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: देश के विमानन क्षेत्र में अगले 10 साल में करीब दो लाख 35 हजार लोगों को सीधी नौकरी मिलेगी और परोक्ष रोजगार के अवसरों को मिलाकर इस क्षेत्र के कारण कुल 26 लाख रोजगार का सृजन होगा। विमानन बाजार अध्ययन एवं सलाह क्षेत्र की कंपनी सेंटर फॉर एविएशन की एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इसमें कहा गया है कि विमानन क्षेत्र में इस समय 1,97,309 लोगों को सीधे रोजगार मिला हुआ है।

वर्ष 2027 तक इस क्षेत्र में सीधी नौकरियों की संख्या 118.96 फीसदी बढ़कर 4,32,021 पर पहुँचने का अनुमान है। सेंटर का कहना है कि विमान सेवा कंपनियों में पायलट, केबिन क्रू, इंजीनियरों, प्रशासनिक तथा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों समेत कुल 68 हजार 303 कर्मचारी इस समय काम कर रहे हैं। उनकी संख्या वर्ष 2027 तक एक लाख 65 हजार 533 पर पहुँच जायेगी। इस प्रकार इसमें 142.35 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर वाणिज्यिक विमान सेवा कंपनियों में प्रशासन और प्रबंधन में सबसे ज्यादा नौकरियाँ मिलेंगी। इसके बाद पायलटों, केबिन क्रू और इंजीनियरों की भर्ती होगी। हवाई अड्डों और एयरस्पेस के क्षेत्र में इस समय देश में एक लाख 29 हजार छह नौकरियाँ हैं जिनके वर्ष 2017 तक 142.35 प्रतिशत बढ़कर दो लाख 66 हजार 488 पर पहुँचने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि थर्ड पार्टी एमआरओ में नौकरियों की संख्या 400 प्रतिशत बढ़ेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article