भारत को बनाएंगे 'हिंदू राष्ट्र'... जरूरत पड़ने पर बलिदान देने और लेने को तैयार, BJP विधायक ने ली शपथ
हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक असीम गोयल ने अन्य लोगों के साथ भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की शपथ ली।
01:28 PM May 03, 2022 IST | Desk Team
हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक असीम गोयल ने अन्य लोगों के साथ भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की शपथ ली। उनका शपथ लेते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, बताते चलें कि इस वीडियो में अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल भारत में एक ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने और ‘इसके लिए बलिदान करने या लेने’ का संकल्प लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Advertisement
वीडियो में गोयल और अन्य लोगों कहते हैं कि “हम हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हैं। हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो हम बलिदान देंगे भी लेने में कतराएंगे नहीं। हम किसी भी कीमत पर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे। हमारे पूर्वज और देवता हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति दें।” इस शपथ के अंत में उन्होंने ‘हिंदू राष्ट्र की जीत’ के नारे लगाए।
हिंदू के तौर पर ली शपथ विधायक के रूप में नहीं
असीम गोयल ने बताया कि उन्होंने नारे लगाए और हिंदू राष्ट्र के निर्माण की शपथ एक हिंदू के रूप में ली, न कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक के रूप में। मीडिया एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा, “मुझे हिंदू होने पर गर्व है।” उन्होंने समान नागरिक संहिता पर एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। बता दें कि जनवरी 2020 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू राष्ट्र के बारे में टिप्पणी की थी।
मोहन भागवत ने कहा था कि भारत एक ‘हिंदू राष्ट्र’ है क्योंकि देश में रहने वाले सभी मुसलमानों की जड़ें भी हिंदू धर्म में हैं। भागवत ने कहा था कि भारत में मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे और उन्हें इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया था। “हम एक हिंदू राष्ट्र हैं, लेकिन साथ ही मैं स्पष्ट कर दूं कि हिंदू धर्म कोई पूजा या कोई भाषा नहीं है। हिंदू धर्म एक सांस्कृतिक विरासत का नाम है जो भारत में रहने वाले सभी लोगों की है।”
Advertisement