+

महात्मा गांधी के सपनों की तरह पंचायत बनाऊंगा : सिमरन भारती

सारंण संवादाता गांव के विकास में ग्राम पंचायत सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है हमे पूरा विश्वास है कि परमानंद पुर पंचायत की जनता मौका देती है।
महात्मा गांधी के सपनों की तरह पंचायत बनाऊंगा : सिमरन भारती
सारंण संवादाता गांव के विकास में ग्राम पंचायत सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है हमे पूरा विश्वास है कि परमानंद पुर पंचायत की जनता मौका देती है। तो हम विकास की, गंगा ही नहीं युवाओं एवं महिलाओं के रोजगार द्बार खोल दूगी ग्राम पंचायत सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँच बनाकर अमीरी गरीबी उच्च नीच भेदभाव समाप्त कर महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर दूगी।
ये बातें पश सोनपुर के परमानंद पुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सिमरन भारती नामांकन पर्चा सत्य पाये जाने के बाद पत्रकार वार्ता ये कही।
उन्होंने कहा कि पंचायत की सारी समस्या एवं बेरोजगारी दूर करने हेतु हस्करधा उधोग लगाकर साथ ही महिला सशक्तिकरण कर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का भरपूर प्रयास करूगीं। गाँव के विकास के लिए शिक्षा स्वास्थ्य, खेल जैसे अन्य बुनियादी चीजे पूरा करना, पहली प्रथमिकता होगी षड्यंत्र।
facebook twitter instagram