टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

क्या Mouni Roy ही 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव और अमृता की कहानी में बनेगी खलनायिका ? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

अयान मुखर्जी की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिले जुले रिएक्शन मिल रहे है, लेकिन फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आई मौनी रॉय के किरदार की जमकर तारीफ हुई। मौनी के फैंस उन्हें ब्रह्मास्त्र के बाकी के दोनों पार्टस में भी देखना चाहते है, जिसपर खुद मौनी का रिएक्शन सामने आया है।

04:10 PM Sep 25, 2022 IST | Desk Team

अयान मुखर्जी की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिले जुले रिएक्शन मिल रहे है, लेकिन फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आई मौनी रॉय के किरदार की जमकर तारीफ हुई। मौनी के फैंस उन्हें ब्रह्मास्त्र के बाकी के दोनों पार्टस में भी देखना चाहते है, जिसपर खुद मौनी का रिएक्शन सामने आया है।

अयान मुखर्जी  की ड्रीम
प्रोजेक्ट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोग सालों से इंतजार कर रहे थे और लोगों का ये इंतजार 9 सितंबर को खत्म हो गया। रिलीज के बाद
से ही इस फिल्म को दर्शकों की ओर से मिले जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे है, लेकिन
फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आई मौनी रॉय के किरदार की जमकर तारीफ हुई। ‘जुनून’ का
रोल निभाकर मौनी ने खूब वाहवाही बटोरी। फिल्म में उनके बेहतरीन काम को देखते हुए
अब मौनी के फैंस तो उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ के आगे आने वाले दोनों पार्टस में भी
देखना चाहते है, जिसपर खुद मौनी का रिएक्शन सामने आया है।

Advertisement

‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 1: शिवा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रहा है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और
लोगों से मिक्स रिव्यू मिल रहे है, लेकिन ज्यादातर लोगों को मौनी रॉय का काम
जबरदस्त लगा। पहले पार्ट की कहानी जिस सस्पेंस में खत्म हुई है, उसे देखने के बाद
तो हर कोई आगे की कहानी जानने के लिए इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहा है। दूसरे
पार्ट में कहानी क्या होगी ये तो पता नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि आगे के दोनों
पार्ट में ‘जुनून’ के रोल में लोग मौनी रॉय को ही देखना चाहते है।

हाल ही में एक
मीडिया इंटरव्यू में मौनी रॉय से ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में उनके होने पर सवाल किया गया तो  मौनी  ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो तो यहीं चाहती है कि वो फिल्म के हर पार्ट में मौजूद रहे, लेकिन वह फिल्म के दूसरे और
तीसरे पार्ट का हिस्सा हैं या नहीं
, इस सवाल का सटीक जवाब तो अस्त्रावर्स के मेकर अयान मुखर्जी ही दे सकते हैं। मौनी
 के इस जवाब से अब लोग उन्हें फिल्म के
अगले पार्ट में देखने की उम्मीद करने लगे है।

इसके साथ ही मौनी
रॉय ने एक खुलासा करते हुए बताया कि पहले तो फिल्म में उन्हें छोटा
सा रोल दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें ‘जुनून’ का किरदार ऑफर हुआ, जो ‘ब्रह्मास्त्र
पार्ट 1’ की लीड विलेन थी। मौनी के ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में होने की उम्मीद इसलिए
भी की जा रही है क्योंकि फिल्म में अभी तक ‘जुनून’ के किरदार का अंत नहीं दिखाया गया
है। इस वजह से लोगों का मानना है कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ देव और अमृता की कहानी में भी ‘जुनून’ तबाही मचाती हुई नजर आ सकती है। 

‘ब्रह्मास्त्र’ एक
ट्राइलॉजी फिल्म है
, जो तीन
भागों में रिलीज होगी। पहले भाग में शिवा और ईशा की कहानी दिखाई गई, तो वहीं
दूसरे पार्ट में शिवा के माता-पिता देव और अमृता की कहानी देखने को मिलेगी। कई
दिनों से फिल्मी गलियारों में खबरें आ रही है कि इस किरदार में रणवीर सिंह और
दीपिका पादुकोण नजर आ सकते हैं
। अब इस बात में कितनी
सच्चाई है, इस बात का पता तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।

Advertisement
Next Article