टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विदेशों में सक्रिय अलगाववादियों की शह पर पंजाब में पुन : आतंकवाद को जिंदा करने के सपने कतई नहीं होने देंगे साकार-कृष्ण शर्मा

भले ही पंजाब के पावन और गुरू की नगरी के नाम से विख्यात अमृतसर स्थित सचखंड दरबार साहिब में आज सिख संगठनों के सदस्यों ने खालिस्तान नारों के बीच पगडिय़ां उछालते हुए गुरू घर के शिक्षा और सिद्धांतों की बेअदबी की।

01:13 PM Jun 07, 2019 IST | Shera Rajput

भले ही पंजाब के पावन और गुरू की नगरी के नाम से विख्यात अमृतसर स्थित सचखंड दरबार साहिब में आज सिख संगठनों के सदस्यों ने खालिस्तान नारों के बीच पगडिय़ां उछालते हुए गुरू घर के शिक्षा और सिद्धांतों की बेअदबी की।

लुधियाना : भले ही पंजाब के पावन और गुरू की नगरी के नाम से विख्यात अमृतसर स्थित सचखंड दरबार साहिब में आज सिख संगठनों के सदस्यों ने खालिस्तान नारों के बीच पगडिय़ां उछालते हुए गुरू घर के शिक्षा और सिद्धांतों की बेअदबी की। परिक्रमा परिसर में सिख युवकों ने खालिस्तान के ख्वाब को दोहराया वही दूसरी तरफ औद्योगिक नगर लुधियाना और जालंधर में कुछ चुनिंदा हिंदू संगठनों ने खालिस्तान की विरोधता दर्ज करवाते हुए आज देशभक्ति का जीता-जागता सबूत भी दिया। 
औद्योगिक नगर लुधियाना में शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर पंजाब के सभी जिलों में शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा ऑपेरशन ब्ल्यू स्टार के दौरान खालिस्तानी आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए भारतीय सेना,सीआरपीएफ व् पंजाब पुलिस के जवानों की शहादत को नमन करने के लिए हवन यज्ञ करवाए गए। 
इसी कड़ी तहत लुधियाना में शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के पंजाब प्रधान चन्द्रकान्त चड्ढा,जिला प्रधान गौतम सूद,शहरी प्रधान गगन गग्गी व् लीगल सेल के जिला प्रधान एडवोकेट नितिन घंड की देखरेख में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण शर्मा,कार्यकारी पंजाब प्रधान संजीव देम,ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकू व् मजदूर सेना के प्रदेशाध्यक्ष नरिंदर भारद्वाज सैंक ड़ो शिवसैनिकों के साथ विशेष रूप से शामिल हुए।सर्वप्रथम पंडित लोकेंद्र भट्ट द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई ततपश्चात हवन यज्ञ में शिवसैनिकों द्वारा आहुतियाँ डालकर पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी,शहीद जनरल अरुण श्रीधर वैद्य,पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह,पूर्व डीजीपी शहीद केपीएस गिल व् 35000 शहीदों की शहादत को नमन किया। 
इस दौरान सम्बोधित करते हुए कृष्ण शर्मा,संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि खालिस्तानी आतंकवाद का जड़ से सफाया करने वाले महान शहीदों की शहादत किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि पंजाब में स्थापित हुई अमन व् शांति के माहौल को किसी भी कीमत पर बिगाडऩे के प्रयासों का शिवसैनिक मुँहतोड़ जवाब देने के लिए सदैंव वचनबद्ध है। 
एडवोकेट नितिन घंड व् गौतम सूद ने कहा कि बाहरी देशों में सक्रिय खालिस्तानी आतंकी संगठनों जैसी अलगाववादी ताकतों के इशारों पर पंजाब में माहौल बिगाडऩे व् हिन्दू सिख भाईचारे को खराब करने के खिलाफ पंजाब सरकार,गृह मंत्रालय व् पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले ही 12 साल तक लगातार आतंकवाद का संताप भुगत चुके पंजाब का माहौल खराब नही होने दिया जाएगा।उक्त नेताओं ने लुधियाना में शांतिपूर्वक शहीदों की याद में करवाए गए श्रद्धांजलि समारोह में गर्मख्याली तत्वों द्वारा खलल डालने की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि समाज विरोधी तत्वों द्वारा जानबूझ कर शिवसैनिकों को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है किन्तु इतिहास गवाह है कि आतंकवाद के काले दौर में भी शिवसैनिकों ने राष्ट्रवादी सोच के प्रहरी बनकर आतंकवाद का डटकर मुकाबला किया था व् 
अब भी अगर जरूरत पड़ेगी तो शिवसेनिक अपनी जान की आहुतियाँ देकर भी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करेंगे।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान युवा सेना के प्रदेश सह प्रभारी मनी शेरा,जिला उपाध्यक्ष दविंदर भगरीया,लीगल सेल के जिला प्रधान एडवोकेट नितिन घंड,व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद,उपाध्यक्ष कुणाल सूद,शहरी उपाध्यक्ष योगेश बांसल,महासचिव जतिंदर कुमार,राघव सूद,पवन वधवा,विक्की गिल,गोलू शर्मा,विजय कुमार,मोहित सूद,पीयूष जोशी,रोहित जिंदल,लक्की गुप्ता,बॉबी जिंदल,रजनीश कुमार,सिक्की शर्मा,रोहित कुमार,वरूण खन्ना,राजेश हैप्पी,विक्रांत खन्ना,भगीश जैन,अतुल दत्ता,आनन्द प्रकाश,संजीव रिहान,विक्की नागपाल,अंकुश सूद व् लोकेश शर्मा आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
– रीना अरोड़ा
Advertisement
Advertisement
Next Article