Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मांगें नहीं मानी तो करेंगे हड़ताल: चिकित्सक

NULL

02:06 PM Sep 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: हरियाणा सिविल मेडीकल सर्विसिस एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से चिकित्सकों ने सरकार के सामने अपनी कुछ मांगे रखी है। एचसीएमएस के अधिकारियों का कहना है कि यदि 11 सितम्बर तक उनकी मांगे नही मानी गई तो वह 11 सितम्बर को दो घंटे के लिए पैन डाउन हड़ताल करेगे और 13 सितंबर को ओपीडी सेवाओं को पूरी तरह से बंद रख कर हड़ताल करेंगे। इस बारें में जानकारी देते हुए इस बारें में हरियाणा सिविल मेडीकल सर्विसिस एसोसिएशन के महासचिव डॉ. राजेश श्योकंद ने बताया कि प्रदेशभर में चिकित्सकों की भारी कमी है। वही दूसरी तरफ हरियाणा सरकार द्वारा डाक्टरों के साथ सौतला व्यवहार किया जा रहा है।

जिसे देखते हुए बृहस्पतिवार को उन्होने अपनी मांगे जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपी। चिकित्सक अपने मांगपत्र लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे तो वह उपायुक्त की अनुपस्थिति में उन्होने उनके कार्यालय में मजिस्ट्रेड को अपना मांगपत्र दिया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने सरकार से प्रदेश के डाक्टर को प्रथम श्रेणी अधिकारी का दर्जा देने की मांग है। इसके अलावा अन्य कुछ मांगों से ग्रस्त इस पत्र की मांगे नही मानी गई तो वह आगामी 11 सित बर को सभी चिकित्सक दो घंटे पैन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो 13 सित बर को ओपीडी सेवाओं को बंद रखा जाएगा।

इस दौरान आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर हरियाणा सिविल मेडीकल सर्विसिस एसोसिएशन के कई अधिकारी जिनमें डॉ. सुशील अहलावत, डॉ. राजेश श्योकंद, डॉ. रामभगत, डॉ. जयंत आहुजा, डॉ. हरजिन्द्र, डॉॅ. मानसिंह के अलावा डॉ. जगदीश पाठक व अन्य कई लोग मौजूद थे। सभी चिकित्सकों की माने तो हरियाणा सरकार द्वारा चिकित्सकों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधाऐं नही दी जा रही है, तो वही दूसरी तरफ मरीजों की संख्या अस्पतालों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article