Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या Prabhas की नई फिल्म तोड़ेगी सारे रिकॉर्डस ?, Teaser ने किया नया धमाका

क्या Prabhas की नई फिल्म बनेगी ब्लॉकबस्टर

05:02 AM Jun 17, 2025 IST | Arpita Singh

क्या Prabhas की नई फिल्म बनेगी ब्लॉकबस्टर

आज हम बात करेंगे प्रभास की अगली रिलीज़ ‘द राजा साब’ की — एक जबरदस्त रोमांटिक‑हॉरर कॉमेडी, जो 5 दिसंबर को पर्दे पर आएगी। “‘द राजा साब’ के टीजर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।

‘कल्कि 2898 AD’ के बाद प्रभास एक नई इवेंट-फिल्म लेकर आ रहें हैं — इस बार एक रोमांटिक‑हॉरर कॉमेडी के रूप में।” रिपोर्ट्स कहती हैं ‘पहले दिन ~50 करोड़ का नेट इंट्री करने की संभावना’।

यह प्रभास का लगातार चौथा 50 करोड़ ओपनिंग डेट है — आदिपुरुष, सलार, कल्कि के बाद एक रिकॉर्ड की प्रभास का कदम

क्या यह रिकॉर्ड बना पाएगी?

ये थोड़ा अटपटा कॉम्बिनेशन — रोमांस, हॉरर, और कॉमेडी — लेकिन प्रभास की फैन फॉलोइंग इसे मशहूर बना देती है।

क्या यह फिल्म सप्ताह भर में स्थिर रहेगी, या सिर्फ Opening बनकर रह जाएगी?

Advertisement

50 करोड़ से ज़्यादा की बॉक्स ऑफ़िस ओपनिंग की उम्मीद!

बता दें कि प्रभास भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार चौथी बार 50 करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं.  अब तक, कोई भी भारतीय अभिनेता पहले दिन लगातार चार बार 50 का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हुआ है. राजा साहब के आने से पहले, प्रभास पहले से ही भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 50 करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग की हैट्रिक को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी तीन 50 करोड़ी फिल्में ये हैं

आदिपुरुष (2023) – 89 करोड़

सलार (2023) – 92 करोड़

कल्कि 2898 AD (2024) – 93 करोड़

 गया था और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

“‘द राजा साब’ पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी — तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

इससे इसकी रीच इंडिया और ग्लोबल स्तर पर होगी

पैन‑इंडिया स्टार बनने की दिशा में बड़ा कदम।”

   बजट: बताया जा रहा है कि यह एक बड़े स्तर की फिल्म है —

महंगे सेट, VFX, कॉस्ट्यूम्स —

अगर Opening मिल जाता है 50 करोड़, तो बजट तो निकलने की राह पर होगी

Advertisement
Next Article