Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा भी पापा की तरह लेंगी राजनीति में एंट्री? कहा- पापा को देखा है और मैं कभी…

10:28 AM May 03, 2024 IST | Anjali Dahiya

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों संजय लीला भंसाली की नई सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर खूब लाइमलाइट में छाई हुई हैं. 'हीरामंडी' में अपने ग्रे शेड अवतार से सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है. 'हीरामंडी' को लेकर चारों तरफ से तारीफें बटोर रही सोनाक्षी सिन्हा  ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस से राजनीति में शामिल होने का सवाल पूछा गया. जिसपर सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसा जवाब दिया है जिसके बाद उन्हें नेपोटिज्म पर ट्रोल करने वालों का भी मुंह बंद हो जाएगा.

क्या राजनीति में शामिल होंगी सोनाक्षी सिन्हा?

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा  ने हाल ही में राज शमानी को एक इंटरव्यू दिया है. जहां सोनाक्षी से पूछा क्या गया कि क्या वह कभी राजनीति में शामिल होंगी. जिसपर सोनाक्षी ने हंसते हुए कहा- 'नहीं, फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म-नेपोटिज्म करोगे.'

Advertisement

पिता की तरह नहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा!

सोनाक्षी सिन्हा  ने साथ ही कहा- 'मजाक से हटके कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि मैं ऐसा करूंगी क्योंकि मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है. मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसके लिए कोई काबिलियत है. मेरे पिताजी लोगों के बीच रहने वाले शख्स हैं, जबकि मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं.'

राजनीति में शामिल नहीं होंगी सोनाक्षी सिन्हा!

सोनाक्षी सिन्हा  ने कहा- 'आपको लोगों का व्यक्ति बनना होता है, आपको उनके लिए मौजूद रहना होता है. यह लोग देश के किसी भी हिस्से से कोई भी अजनबी हो सकते हैं. और मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है. तो यह नहीं सोचना चाहिए कि मुझमें भी वह है.' सोनाक्षी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- 'मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं या कर पाऊंगी. तो इसका कोई प्वाइंट नहीं है...'

Advertisement
Next Article