टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जल्द जारी होगा 12 कोनों वाला 20 रुपए का सिक्का

सरकार पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का 12 कोणीय होगा जिस पर अनाज के निशान होंगे जो देश में कृषि क्षेत्र की प्रधानता को इंगित करेंगे।

12:02 PM Mar 08, 2019 IST | Desk Team

सरकार पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का 12 कोणीय होगा जिस पर अनाज के निशान होंगे जो देश में कृषि क्षेत्र की प्रधानता को इंगित करेंगे।

नई दिल्ली : सरकार पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का 12 कोणीय होगा जिस पर अनाज के निशान होंगे जो देश में कृषि क्षेत्र की प्रधानता को इंगित करेंगे। इसके अलावा नई श्रृंखला के 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के भी जारी किये गये जाएंगे। यह गोलाकर होगे और सिक्के की राशि हिंदी में लिखी होगी।

Advertisement

इन सिक्कों को जारी करने की तारीख की अभी घोषणा नहीं की गयी है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा कि 20 रुपये का सिक्का 8.54 ग्राम का होगा और इसका बाहरी ब्यास 27 मीली मीटर होगा। बाहरी घेरा निकिल चांदी का होगा और मध्य हिस्सा निकिल पीतल का होगा। बीस रुपये के सिक्के पर अशोक स्तम के सिंह की आकृति होगी जिस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा।

सिक्के की बायीं तरफ ‘भारत’ शब्द हिंदी में लिखा होगा और दाहिने तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ अंकित होगा। सिक्के के पीछे रुपये के निशान के साथ उसकी राशि ‘20’ लिखी होगी। अधिसूचना के अनुसार सिक्के पर अनाज का निशान होगा जो देश में कृषि क्षेत्र की मजबूत स्थित को इंगित करता है।

दृष्टिहीनों के लिए जारी किए गए अलग सीरीज के सिक्के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही दृष्टिबाधित लोगों के लिए अलग-अलग सीरीज के 1, 2 , 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के जारी किए। इन सिक्कों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दृष्टिबाधित लोग इन्हें छूकर पहचान सकेंगे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सिक्कों का डिजाइन तैयार करने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, सिक्युरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया जताया।

Advertisement
Next Article