सलमान खान स्टारर दबंग सीरीज में बड़ा फेरबदल, इस मशहूर डायरेक्टर को मिला निर्देशन का जिम्मा
सलमान खान की ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट को मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करने जा रहे हैं। वह फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। खबरें है कि तिग्मांशु की स्क्रिप्ट से सलमान भी काफी खुश है।
सलमान खान को बड़े
पर्दे पर देखने के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते है। मगर सलमान को पुलिस
की वर्दी पहने बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को
मिलता है। साल 2010 में रिलीज हुई दबंग में सलमान खान का वर्दी पहने एक अलग अदांज फैंस को देखने को
मिला था।
फिल्म में चुलबुल पांडे
के कैरेक्ट को सुपरस्टार ने इतनी खूबसूरती से अदा किया था कि उनके फैंस उन्हें सलमान
खान की बजाय दबंग खान कहकर बुलाने लगे थे। ऐसे में अब सुपरस्टार जल्द ही दबंग
फ्रेंचाइजी के साथ वापसी
करने के लिए रेडी है। ऐसे में दबंग 4 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
दअसल, फिल्म अंतिम के प्रमोशन के वक्त सलमान खान ने बताया था कि वह साल 2022
के लास्ट तक दबंग 4 शुरु करने की प्लानिंग कर रहे है। वहीं अब खबर सामने आई है कि बॉलीवुड
के मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया काफी दिनों से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर
रहे हैं। ऐसे में अब निर्देशक ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है कि वो दबंग 4 की
स्क्रिप्ट को लिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया जिस तरह से फिल्म को लिख रहे है
उसे देखते हुए वह मूवी को डायरेक्ट भी कर सकते है। इतना ही ही खबरें तो यह भी है कि
तिग्मांशु की स्क्रिप्ट से सलमान भी काफी खुश है और आने वाले समय में सुपरस्टार
उन्हें दबंग 4 को डायरेक्ट करने को लेकर जोर भी दे सकते है।
खैर, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि तिग्मांशु फिल्म लिखने के साथ-साथ इसे
डायरेक्ट करते है या नहीं। वैसे तिग्मांशु के लिए दबंग 4 को डायरेक्ट करना काफी
इंटरेस्टिंग होगा। इससे पहले उन्होंने ‘पान सिंह तोमर‘ और ‘साहेब बीवी और
गैंगस्टर‘ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। फिलहाल तो
फैंस सलमान खान को एक बार फिर चुलबुल पांडे बना देखने के लिए काफी उत्साहित है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली
की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में सलमान खान के साथ शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और पलक तिवारी
जैसे कई कलाकार दिखाई देंगे। इसके अलावा सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3‘ की शूटिंग पूरी कर ली है।