Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या उत्तराखंड में सचमें लागू होगा UCC ? अमित शाह और CM धामी मिलकर कर रहे हैं तैयारी

03:15 PM Oct 05, 2023 IST | Nikita MIshra

उत्तराखंड पहाड़ों का शहर जिसे विकसित बनाने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है। और यहां सरकार भी बीजेपी की है जो पुरे देश भर में यूनिफार्म सिविल कोड लाकर सबको एक अधिकार दिलाना चाहती है। लेकिन बीजेपी का ये सपना अभी उत्तराखंड में साकार हो सकता है। जी हाँ भाजपा और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मिलकर ये प्लान बना रहे हैं की कैसे जल्द-से-जल्द उत्तराखंड राज्य में UCC लाया जाये। आपको बता दें की जल्द ही उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड लागू हो सकता है। पिछली रात देश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर एक बड़ी बैठक की जहां UCC के फाइनल रिपोर्ट के साथ -साथ उसे लागू करने को लेकर भी चर्चा की गयी थी।

अमित शाह से हुई सीएम धामी की मुलाक़ात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार के दिन अमित शाह से मुलाकात की। गौरतलब है की उत्तराखंड यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी 15 दिनों के भीतर ही इस रिपोर्ट को सौंपने वाली है। जिसके बाद इसे विधानसभा के अंदर रखा जाएगा, जहां UCC को एक कानूनी प्रक्रिया में लाया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के तर्ज पर ही यूनिफार्म सिविल कोड को देश में लागू किया जा सकता है। आपको बता दें की 7 अक्टूबर के दिन शाह राज्य का दौरा भी करने वाले हैं। बताया जा रहा है की केंद्रीय गृह मंत्री शाह 7 अक्टूबर के शाम को 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक उत्तराखण्ड के मुख्यालय में ही रहने वाले हैं। जहां इस दौरान वो संगठन पदाधिकारियों के साथ तीन बैठकें भी करेंगे, जिसके अंदर चुनावी तैयारी से लेकर चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article