क्या आज रात से बैन होंगे ? 50 और 100 रुपए के नोट जानिए क्या है पूरा सच ?
NULL
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है वो मैसेज यह है कि अब 50 और 100 रुपए के नोट बैन होंगे। इस वायरल मैसेज के मुताबिक खबर यह थी कि बुधवार रात 12 बजे तक 50 और 100 रुपए के पुराने नोट बंद हो जाएंगे। बता दे कि यह जो वायरल का मैसेज आया यह फेसबुक और सोशल साइट्स पर यह बहुत टे्रंड में है। लेकिन बाद में पता लगा कि सच तो कुछ और ही है।
यह जो वायरल मैसेज आया इसमें सभी लोगों को बताया गया कि 50 और 100 के नोटों को 21 अक्टूबर 2017 से पहले बैंकों में जमा करना होगा क्योंकि उसके बाद यह नोट काम के नहीं है। मैसेज में यह भी बोला गया कि यह एलान भारतीय रिजर्व बैंक द्घारा जारी किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक 50 और 100 रुपए के नए नोट ला रहा है।
इसकी वजह से ही वह 50 और 100 रुपए के पुराने नोट बैन कर रहा है। मैसेज में लोगों को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने की याद भी दिलाई गई है और उन्हें जल्द ही जल्द ही 50 और 100 रुपए के पुराने नोट बैंक में जमा करने की हिदायत दी गई है। जब लोगों को यह मैसेज मिलने शुरू हुए तो लोगों ने पीएम मोदी को ट्वीट कर इस मैसेज का सच के बारे में पूछा।
क्या है इस वायरल हुए मैसेज की सच्चाई।
आखिर यह मैसेज आया कहां से किसी को इस बात के बारे में पता नहीं है अभी इस मैसेज की कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन जैसे ही आरबीआई की वेबसाइट पर जैसे ही इस मैसेज की जांच की तो पता चला कि इस तरह का कोई भी नोटिफिकेशन सेंट्रल बैंक द्घारा जारी नहीं किया गया है।
और यह जांच करने के बाद तो सच यही है कि अभी भी 50 और 100 रुपए के नोट चलन में है। क्योंकि अभी इनको बंद करने की कोई जानकारी नहीं आई है।