क्या युद्ध लड़ेगा रे तू! फुस्स निकली पाकिस्तान की मिसाइलें, पंजाब में गिरी
पाकिस्तान की मिसाइलें फुस्स, भारत का डिफेंस सिस्टम सफल
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, पाकिस्तानी मिसाइलें पंजाब में गिर गईं, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नाकाम कर दिया। बठिंडा और होशियारपुर में मिसाइल के हिस्से मिले हैं, जिन्हें डिफ्यूज किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।
भारत पाकिस्तान तनाव हर पल के साथ बढ़ता जा रहा है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और सीमावर्ती इलकों में भारत के नागरिकों पर हमला कर रहा है। हालांकि भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी मिसाइलों को नाकाम कर रहा है। पाकिस्तान की मिसाइलें दिवाली के पटाखे की तरह फुस्स निकल गई हैं। बीती रात को भारत के रिहायशी इलाकों के साथ -साथ जैसलमेर और पंजाब में पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया था। उनकी मिसाइल और ड्रोन को तो भारत के डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार दिया। उनकी कुछ मिसाइल के पार्ट तो पंजाब में बठिंडा में मिले हैं।
बठिंडा में मिली मिसाइल
बठिंडा के बीड़ तालाब की गली नंबर 4 में दरगाह के पास मिला मिसाइल का पार्टस मिला है। बीड़ तालाब में गिरे मिसाइल पार्टस को अभी डिफ्यूज किया जाना है। यानी मिसाइल कभी भी फट सकती है, बिल्कुल वैसे ही जैसे दिवाली के फुस्स पटाखे फूटते हैं। बता दें गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट की गई है कि कोई भी घर से बाहर न निकले। क्योंकि मिसाइल अभी डिफ्यूज है।
होशियारपुर में भी मिली पाक की फुस्स मिसाइल
बठिंडा के अलावा पंजाब के होशियारपुर के कमाही देवी के पहाड़ी इलाके में भी मिसाइल मिली है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने यहां पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर उसे सील कर दिया है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस या सेना को दें। सेना और सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार हैं।
भारत ने नाकाम किए पाक के हमले
बता दें पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलो के बाद ब्लैकआउट कर दिया गया है। पुलिस बीएसएप और प्रशान इन इलाकों में नजर बनाए हुए हैं। बता दें बीती रात भारत ने पाकिस्तान की दो JF-17 और F-16 को तबाह कर दिया है। भारत ने पाक का डिफेंस सिस्टम AWAC भी नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान लगातार एलओसी पर उल्लघंन कर रहा है।भारत पाकिस्तान के हर हमले का करारा जवाब दे रहा है। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को आसमान में ही तबाह कर रहा है।
आसमान के बाद समंदर से भारत का प्रहार , INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह तबाह किया