Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Divorce की खबरों के बीच Bigg Boss 18 में दिखेंगे Yuzvendra Chahal?

08:40 AM Jan 09, 2025 IST | Damini Singh

Advertisement

सलमान खान का शो बिग बॉस कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है। इस शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर गेस्ट तक सभी लाईमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं।

वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो शो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल वीकेंड का वार में नजर आने वाले हैं। युजवेंद्र के साथ क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी दिखाई देंगे।

बता दें कि युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाईमलाइट में बने हुए हैं। खबरें हैं कि उनके और धनश्री के बीच काफी अनबन चल रही है और वो जल्द तलाक ले सकते हैं।

ऐसे में अगर युजवेंद्र चहल शो में आएंगे तो शो की टीआरपी को इसका फायदा मिलने की उम्मीदें हैं।

दरअसल, युजवेंद्र चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद से ही इनके अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।

अगर युजवेंद्र चहल बिग बॉस 18 में नजर आते हैं तो ये देखना होगा कि क्या वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों पर रिएक्ट करते हैं या नहीं।

युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री के साथ वाली फोटोज भी डिलीट कर दी है। हालांकि, धनश्री के इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र के साथ की कुछ फोटोज अभी भी दिखाई दे रही है।

आए दिन दोनों सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। बुधवार रात को धनश्री ने एक पोस्ट शेयर किया था।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके और उनकी फैमिली के लिए काफी मुश्किल भरा समय रहा है। वो ट्रोलिंग और बेसलेस राइटिंग की वजह से परेशान हैं।

युजवेंद्र चहल की शो में एंट्री को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Advertisement
Next Article