Wimbledon Women's Doubles: Kudermetova और Mertens की जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में जीता खिताब
Wimbledon 2025 के महिला डबल्स फाइनल में दर्शकों को एक बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रूस की वेरोनिका कुदेरमेटोवा और बेल्जियम की एलिस मेर्टेंस की जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इस जोड़ी ने हसीह सु-वेई और येलेना ओस्टापेंको की अनुभवी टीम को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया।
यह मैच शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पहले सेट में कुदेरमेटोवा और मेर्टेंस की जोड़ी तालमेल नहीं बिठा सकी और 3-6 से पीछे रह गई। हालांकि, उन्होंने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और 6-2 से जीत हासिल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। निर्णायक तीसरे सेट में भी उनकी राह आसान नहीं थी। एक समय पर वे 2-4 से पीछे चल रही थीं, लेकिन वहां से लगातार चार गेम जीतकर स्कोर 6-4 किया और खिताबी मुकाबले पर कब्जा जमाया।
इस जीत के साथ वेरोनिका कुदेरमेटोवा ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है। उनके लिए यह खिताब खास इसलिए भी रहा क्योंकि 2021 में उन्होंने विंबलडन फाइनल खेला था, लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उन्होंने उसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल किया। वहीं, एलिस मेर्टेंस के लिए यह ग्रैंड स्लैम करियर की पांचवीं डबल्स ट्रॉफी रही, और विंबलडन में यह उनका दूसरा खिताब है। गौर करने वाली बात यह रही कि 2021 के विंबलडन फाइनल में कुदेरमेटोवा और मेर्टेंस एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं। लेकिन इस बार जब दोनों ने पहली बार साथ में जोड़ी बनाकर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, तो नतीजा खिताबी जीत के रूप में सामने आया।