W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने किया PAk के झूठ का पर्दाफाश, सूरतगढ़- सिरसा एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित

पाकिस्तान के झूठे दावों पर विंग कमांडर का करारा जवाब

06:46 AM May 10, 2025 IST | Neha Singh

पाकिस्तान के झूठे दावों पर विंग कमांडर का करारा जवाब

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने किया pak के झूठ का पर्दाफाश  सूरतगढ़  सिरसा एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित
Advertisement

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश किया, जिसमें सूरतगढ़ और सिरसा एयरबेस के नष्ट होने का दावा किया गया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है और पाक के झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला करने की कोशिश कर रहा है। 7 मई से पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन से हमला कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान के इन ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। भारत ने शुक्रवार रात श्रीनगर एयरपोर्ट समेत देश के उत्तर और पश्चिम में 26 ठिकानों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। इस बार उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक के इलाकों को निशाना बनाया गया। भारत ने पाक के हमलों को निष्फल कर दिया। पाकिस्तान ये झूठ फैला रहा है कि पाकिस्तानी हमले में भारत का सूरतगढ़ और सिरसा एयरबेस को हमला कर उसे तबाह कर दिया है। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से हुई प्रेस वार्ता में पाकिस्तान के झूठे दावों को पर्दाफास हो गया है।

व्योमिका सिंह ने पाक के दावों का नकारा

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान लगातार गलत जानकारी फैला रहा है। उसने भारतीय S-400 को नष्ट करने और सूरत-सिरसा में एयरबेस को तबाह करने का झूठा दावा किया है। भारत पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे झूठे दावाों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया…पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा किया गया है… भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।”

मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत

विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां ​​लगातार अपनी सेना द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में झूठे दावों को बढ़ावा दे रही हैं। देश में विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने और उन्हें नष्ट करने के उनके दावे पूरी तरह से झूठे हैं। विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि पिछली दो-तीन ब्रीफिंग में हमने बताया है कि पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाली गतिविधियां की जा रही हैं। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है। पिछले 2-3 दिनों में पाकिस्तानी गतिविधियां उकसावे वाली देखी गई हैं, इसके जवाब में भारत पूरी जिम्मेदारी के साथ जवाब दे रहा है।

‘दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए’,
Kangana Ranaut ने कही पाकिस्तान के खात्मे की बाद

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×