For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Winter health tips: अगर आप भी सोते हैं मोजे पहनकर तो हो जाएं सावधान, हो सकता है नुकसानदायक

मोजे पहनकर सोने से पैरों की त्वचा पर पड़ता है बुरा असर, जानें कैसे

06:47 AM Dec 18, 2024 IST | Prachi Kumawat

मोजे पहनकर सोने से पैरों की त्वचा पर पड़ता है बुरा असर, जानें कैसे

winter health tips  अगर आप भी सोते हैं मोजे पहनकर तो हो जाएं सावधान  हो सकता है नुकसानदायक

पसीना और असहजता

मोजे अगर बहुत टाइट हों या बहुत गर्म हों, तो इससे पसीना आ सकता है। इससे पैरों में नमी बनी रहती है, जो असहजता का कारण बन सकती है

पैरों की त्वचा पर प्रभाव

सर्दियों में गीले मोजे पहनने से पैरों की त्वचा प्रभावित हो सकती है। गीले मोजे संक्रमण का कारण बन सकते हैं, जिससे फंगल इंफेक्शन हो सकता है

आलसी महसूस करना

कुछ लोग मोजे पहन कर सोने को अपनी आदत बना लेते हैं, लेकिन मोजे हमेशा पहनने से पैरों को सही वायु संचार नहीं मिल पाता। इससे पैरों में पसीना और बैक्टीरिया का जमाव हो सकता है, जो आलस्य का कारण बनता है

मोजे अगर मोजे पहन कर सोने का निर्णय लेते हैं, तो सुनिश्चित करें कि मोजे सही फिटिंग के हों, न ज्यादा टाइट न ही ज्यादा ढीले

उन्हें साफ और सूखा रखें, ताकि पैरों में कोई संक्रमण या असहजता न हो

ध्यान रखें कि मोजे अच्छे से सूखे और सांस लेने योग्य हों

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×